इटावा। मुस्लिम समाज के लोगों ने पैगंबरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद साहब के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करके देश-विदेश के माहौल को बिगाड़ने वाले रामगिरी के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई किये जाने की माँग को लेकर एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदया एवं महामहिम राज्यपाल महोदया को संबोधित जिला अधिकारी कार्यालय के माध्यम से एस डी एम सदर विक्रम सिंह राघव को सौंपा।
पिछले दिनों महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के सिन्नर में रामगिरी नमक तथाकथित संत द्वारा अपने सत्संग में सार्वजनिक रूप से इंसानियत के सबसे बड़े संदेशवाहक पैगंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब के प्रति की गई अपमानजनक टिप्पणी जो विभिन्न सोशल मीडिया पर प्रकाशित हुई है से मुस्लिम समाज तथा समूची इंसानियत और इंसाफ पसंद लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं तथा उनमें सख्त गम व गुस्सा है।
इस तथाकथित संत के खिलाफ पैगंबरे इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब के प्रति अपमान जनक टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की मांग की साथ ही भविष्य में कोई इस प्रकार का दुस्साहस न कर सके इसकी रोकथाम के लिए कानून बनाकर किसी भी धर्म व संप्रदाय के महापुरुषों का अपमान करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई व फांसी की सजा का प्रावधान किया जाये और देश-प्रदेश में अमन,शांति और भाईचारा बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों द्वारा समय-समय पर दिए जाने वाले भड़काऊ भाषणों तथा बयानों,हेड स्पीच पर रोक लगाई जाये तथा ऐसा करने वालों के विरुद्ध बिना किसी धार्मिक भेदभाव के सख्त कार्यवाही की जाये जिससे देश व प्रदेश का अमन और भाईचारा कायम रह सके।
ज्ञापन देने वालों में जमीयत उलेमा हिंद इटावा के अध्यक्ष मौलाना तारिक शमसी इमाम संगठन के अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद अहमद चिश्ती भारतीय मंसूरी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष हाजी मोइनुद्दीन मंसूरी अब्दुल कलाम वेलफ़ेयर सोसाइटी के अध्यक्ष इकरार अहमद,संस्थापक अब्दुल मन्नान राईन, वाई के शफी,अब्दुल जब्बार मोहम्मद माहिर सलीम राईन, ज़ैनुल राईन, मोहम्मद तसलीम जैनुल आबेदीन इजहार अहमद राईनी, मोहम्मद आसिफ रईस उद्दीन शाहिद आरिफ वारसी, इबादर रहमान, मुशीर, शारिक अंसारी, मोहम्मद रियाज़ उद्दीन, राशिद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist