इटावा 27/08/2024 को नगर पालिका परिषद इटावा के अधिषासी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में पलीका के सफाई नायक श्री महावीर के अकस्मीक निधन पर सोक सभा की गई सोक सभा में दो मिनट का मैन धारण कर ईश्वर से मृतक आत्मा की शान्ति की कामना की गई एवं संकट की इस घणी मे धैर्य धारण करने की ईश्वर से कामना की गई इस अवसर पर करमचारी संग के अध्यक्ष राजीव यादव राजबहादुर सिंह नथीलाल आनंद कुमार पृशांत गौड आकाश पृताप सिंह अनिल बाजपेई आनंद शुक्ला अनिल यादव जैयंत शुक्ला वीर सिंह राजपूत अमन कुमार सचिन पटेल मौहम्मद इसरार पृशांत अर्जुन आनंद यादव सहित पालिका के सैकड़ों कमृचारी मैजुद रहे
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist