Bharat News Today

किसानों ने अधिशासी अभियंता कार्यालय को घेरा

इटावा 28 अगस्त। भारी बिजली, कटौती लो वोल्टेज , ढीली लाइनों बिलों में हेरा फेरी, स्मार्ट और प्रीपेड मीटर , बिजली निजीकरण रोक लगाने आदि समस्याओं को लेकर किसान सभा के नेतृत्व में चितभवन सब स्टेशन से संबंधित किसानों ने दक्षिणांचल विद्युत वितरण खंड इटावा कार्यालय पर गगन भेदी नारों, झंडा बैनरों को लेकर किसानों ने प्रदर्शन किया. अधिशासी अभियंता द्वितीय ऋषीपाल सिह इटावा ने किसानों के बीच आकर ज्ञापन ग्रहण कर , समस्याओं का निदान शीघ्र ही कराने का आश्वासन दिया। किसान सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष, आशा-रसोइया कर्मचारी उ.प्र. नेता अमर सिंह शाक्य ने बताया कि इस समय जिले में बारिश न होने से धान की फसल को पानी की जरूरत है ,ऐसे समय में सरकारी, निजी नलकूपों और नहरों का ही किसानों को सहारा है । योगी सरकार की घोषणा को नकारते हुए इस समय किसानों को ना के बराबर मिल रही है। 1 घंटे में 10-10 बार लाइन टिरप हो रही है। लो वोल्टेज आ रहे हैं जिससे मोटर सही तरीके से चल नहीं पा रही हैं जिस कारण से सिंचाई न हो पाने से धान की फसल को भारी नुकसान हो रहा है उन्होंने तत्काल उक्त समस्याओं को हल करने की मांग शासन और विद्युत अधिकारियों से की। किसान सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष विश्राम सिंह यादव, संतोषपुर घाट के प्रधान मुहरमन सिंह ,अवधेश शाक्य, गोविंद बाबू ,पूर्व प्रधान बालेश्वर दयाल , girendra शाक्य,देवेंद्र यादव ,गोविंद बाबू पाल, संजय पाल, रजनीश शाक्य ,नेञपाल शाक्य, संदीप तिवारी सहित बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया। किसानो ने चेतावनी दी कि विजली की समस्या दूर न होने पर ओर बड़ा आंदोलन किया जायेगा.

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price