Bharat News Today

बिजली विभाग स्मार्ट मीटर बिना कैलीब्रेशन के न लगाये

इटावा-उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एंव शहर अध्यक्ष संजय कुमार वर्मा ने मांग की है कि है कि विभाग नये प्रीपेड स्मार्ट मीटर बिना कैलीब्रेशन के जनता पर न थोपे और इनकी हर तीन महीने बाद मैनुयल कैलीब्रेशन करायी जाए क्योंकि सामान्य मीटर के मुकाबले स्मार्ट मीटर ज्यादा तेज चलते है जिससे अधिक की जा रही वसूली को रोका जा सके,1000 वाट का बल्ब जब एक घंटे तक लगातार जले तब एक यूनिट बिजली खर्च होती है, अब जब कि मात्र सात आठ वाट की एलइडी और सीएफएल आ गयी हैं, नये विघुत उपकरण बहुत कम बिजली खाते हैं फिर भी बिजली बिल लगातार बड़ते जा रहे,बाजार में बहुत सी दुकानों पर मात्र एक पंखा और दो तीन एलइडी लगी हैं, दुकानें भी आठ से दस घंटे खुलती हैं फिर भी उन पर इन स्मार्ट मीटरों के कारण बहुत बिल आ रहा है, बिजली विभाग को जब तक उपभोक्ताओं की संतुष्टि न हो तब तक नये प्रीपेड मीटर नही लगाये मांग करनें वालो मे प्रमुख रूप से जिलामहासचिव रिषी पोरवाल, कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी, युवा जिलाध्यक्ष रियाज अहमद, महिला जिलाध्यक्ष अर्चना कुशवाहा आदि प्रमुख हैं

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price