Bharat News Today

पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में मेजर ध्यानचंद जयंती पर दी गई श्रद्धांजलि

इटावा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आज पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में मेजर ध्यानचंद जी को उनकी जन्म जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की गई एवं बच्चों के बीच विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य कैलाश चंद्र यादव ने कहा कि खेल हमारे जीवन में बहुत आवश्यक है तथा खेल हमारे तन को स्वस्थ रखता है और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है ।जो बच्चे अच्छा खेलते हैं वे अच्छा पढ़ते भी हैं।

उन्होंने मेजर ध्यानचंद के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मेजर ध्यानचंद का जन्म 29 अगस्त 1905 को प्रयागराज में हुआ था । इन्हें हॉकी जगत में विशेष स्थान प्राप्त है तथा उनके खेल के प्रति समर्पण को देखकर भारत सरकार ने इन्हें पद्मभूषण से भी सम्मानित किया । वह हॉकी के कप्तान थे एवं विश्व हॉकी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में उनकी गिनती की जाती है।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price