Bharat News Today

सीएम योगी ने किया भर्ती का बड़ा ऐलान,कहा-यूपी पुलिस में 1 लाख लोगों को मिलेगी नौकरी, इसमें 20 प्रतिशत महिलाएं भी होंगी

कानपुर।उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं।इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव तैयारियों में जुट चुके हैं।इसी कड़ी में सीएम योगी आज कानपुर में रोजगार मेले में पहुंचे।यहां सीएम ने युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए तो वहीं छात्रों को टैबलेट दिए।इसी के साथ करोड़ों रुपये की योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास भी किया।इस दौरान सीएम ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अगले 2 सालों में 1 लाख युवाओं की पुलिस में भर्ती की जाएगी।इसमें 20 प्रतिशत महिलाएं भी होंगी।

सीएम योगी ने सपा पर साधा निशाना

सीएम योगी ने सपा पर जमकर निशाना साधा।सीएम ने कहा, कि उनके शासन में गुंडई होती थी,प्रदेश की जनता ने उनके शासन को भी देखा है।सीएम ने कहा कि अगले 2 सालों में 1 लाख युवाओं की पुलिस में भर्ती की जाएगी,जिसमें 20 प्रतिशत महिलाएं होंगी।यह महिलाएं सपा के शोहदों की कुटाई करेंगी।

20 हजार महिलाओं की होगी भर्तियां

सीएम योगी ने आगे कहा कि सपा के गुंडों का उपचार करने के लिए अगले 2 साल में उत्तर प्रदेश पुलिस में 20 हजार महिला पुलिसकर्मियों की भर्ती की जाएगी।भर्ती के बाद यह सबसे पहले सपा के शोहदों और गुंडों का इलाज करेंगी।

सिपाही भर्ती की जारी है परीक्षा

बता दें कि सीएम योगी का ये बयान ऐसे समय में आया है, जब उत्तर प्रदेश में 60 हजार से अधिक पदों पर सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है।सीएम का 1 लाख पुलिस भर्ती वाला ये बयान उन युवाओं के लिए काफी अच्छी खबर है, जो पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे हैं।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price