Bharat News Today

वंचित वर्गो का संयुक्त मोर्चा (गठबंधन) आगामी सभी चुनावों को साथ मिलकर लड़ेगा_विवेक राज हेला

इटावा जनता समाजवादी पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय इटावा में राजनैतिक दलों की संयुक्त बैठक आयोजित हुई जिसमें जनता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद प्रत्याशी इटावा लोकसभा, विवेक राज हेला , राष्ट्रहित इंडियन पार्टी (सेकुलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद गिहार , पॉलिटिकल जस्टिस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दुर्गेश चंद्रा , राष्ट्रीय संगठन मंत्री देवेन्द्र राही , प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेन्द्र पाथरे ,बाल्मीकि , ने वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा की जिसमे सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण में आरक्षण के उप-वर्गीकरण पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई जिसमे सभी नेताओ ने माननीय न्यायालय का समर्थन करते हुए कहा कि हमारी पार्टियों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का समर्थन और स्वागत किया है जिसमें वंचित अनुसूचित जाति एवं जनजाति (DSC समाज) विरोधी पार्टियों और उनके नेताओं का सच सामने आ गया, वंचित समाज को आरक्षण में आरक्षण उप-वर्गीकरण से अधिक लाभ मिलेगा इसके उपरान्त निर्णय लिया गया कि अब वंचित वर्गो का संयुक्त मोर्चा (गठबंधन) का गठन हो गया है जो पूर्व में भारतीय संयुक्त मोर्चा (गठबंधन) से जाना जाता रहा है संयुक्त मोर्चा मानवतावादी, समान विचारधारा के लोगो को शामिल करेगा जिसके संयोजक जसपा सुप्रीमों विवेक राज हेला होंगे, आगामी कार्यवाही समिति की बैठक होने तक कई फेर-बदल भी किए जायेंगे। प्रेस को सम्बोधित करते हुए विवेक राज हेला ने कहा कि हमारा वंचित वर्गो का संयुक्त मोर्चा (गठबंधन) आगामी सभी चुनावों को साथ मिलकर लड़ेगा जो प्रदेश व देश में एक विकल्प के रूप में जनता के सामने होगा। इसके उपरान्त बाल्मीकि ने कहा कि हमारी पार्टियों की ताकत अब वंचित वर्गो का संयुक्त मोर्चा (गठबंधन) के साथ जनसभाओं और आंदोलनों में दिखाई देंगी। श्री गिहार ने कहा कि वंचित अनुसूचित जातियां (DSC) समाज विरोधी पार्टियों और उनके नेताओं को बेनकाब करेंगे जो अपने आप को दलित, पिछड़े वर्ग ओर बहुजन समाज का मसीहा बतलाते है अब उनके पास बस उनकी ही जाति के लोग साथ दिखेंगे।

जो बहुजन के नाम पर लोगों को गुमराह करते रहें हैं आज भी कर रहे है जैसे भाजपा हिन्दू-हिन्दू करके एक विशेष जाति को लाभ पहुंचाती हैं ठीक उसी तरह ही बसपा और आसपा भी अपनी विशेष जाति को दलित और बहुजन के नाम पर लाभ पहुंचाती है। बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश महासचिव अर्जुनेश कुमार , ने कहा कि वर्तमान भारत सरकार की नीतियों और पूर्व की केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण आज वंचित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (DSC) समाज इसका नुकसान भोग रहा है। जसपा राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) राजा भईया ने कहा कि भाजपा की राज्य सरकारें और अन्य राज्य सरकार (DSC) समाज के हित में अपने राज्यों में आरक्षण में आरक्षण उप-वर्गीकरण लागू करे नही तो यह माना जायेगा कि भाजपा, बसपा और आसपा एक ही ग्रुप की (B टीम) है जो देश और (DSC) समाज को गुमराह कर एक दूसरे को बारी बारी से लाभ पहुंचा रही हैं। बैठक में मुख्य रुप से अभिनव राज हेला राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता एवं मुख्यालय प्रभारी जसपा, जिला संयोजक गौतमबुद्ध नगर अमोद शाक्य , ज़िला प्रभारी ज्योतिष प्रकोष्ठ बाबा जगराम दास महाराज, ज़िला संयोजक ज्योतिष प्रकोष्ठ, इटावा राजकुमार शर्मा, जसपा कार्यकर्ता सोहन लाल पाथरे , मनोज बाल्मीकि, बहादुर सिंह साहित सैकड़ों पॉलिटिकल जस्टिस पार्टी और राष्ट्रहित इंडियन पार्टी (सेकुलर) के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price