इटावा जनता समाजवादी पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय इटावा में राजनैतिक दलों की संयुक्त बैठक आयोजित हुई जिसमें जनता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद प्रत्याशी इटावा लोकसभा, विवेक राज हेला , राष्ट्रहित इंडियन पार्टी (सेकुलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद गिहार , पॉलिटिकल जस्टिस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दुर्गेश चंद्रा , राष्ट्रीय संगठन मंत्री देवेन्द्र राही , प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेन्द्र पाथरे ,बाल्मीकि , ने वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा की जिसमे सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण में आरक्षण के उप-वर्गीकरण पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई जिसमे सभी नेताओ ने माननीय न्यायालय का समर्थन करते हुए कहा कि हमारी पार्टियों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का समर्थन और स्वागत किया है जिसमें वंचित अनुसूचित जाति एवं जनजाति (DSC समाज) विरोधी पार्टियों और उनके नेताओं का सच सामने आ गया, वंचित समाज को आरक्षण में आरक्षण उप-वर्गीकरण से अधिक लाभ मिलेगा इसके उपरान्त निर्णय लिया गया कि अब वंचित वर्गो का संयुक्त मोर्चा (गठबंधन) का गठन हो गया है जो पूर्व में भारतीय संयुक्त मोर्चा (गठबंधन) से जाना जाता रहा है संयुक्त मोर्चा मानवतावादी, समान विचारधारा के लोगो को शामिल करेगा जिसके संयोजक जसपा सुप्रीमों विवेक राज हेला होंगे, आगामी कार्यवाही समिति की बैठक होने तक कई फेर-बदल भी किए जायेंगे। प्रेस को सम्बोधित करते हुए विवेक राज हेला ने कहा कि हमारा वंचित वर्गो का संयुक्त मोर्चा (गठबंधन) आगामी सभी चुनावों को साथ मिलकर लड़ेगा जो प्रदेश व देश में एक विकल्प के रूप में जनता के सामने होगा। इसके उपरान्त बाल्मीकि ने कहा कि हमारी पार्टियों की ताकत अब वंचित वर्गो का संयुक्त मोर्चा (गठबंधन) के साथ जनसभाओं और आंदोलनों में दिखाई देंगी। श्री गिहार ने कहा कि वंचित अनुसूचित जातियां (DSC) समाज विरोधी पार्टियों और उनके नेताओं को बेनकाब करेंगे जो अपने आप को दलित, पिछड़े वर्ग ओर बहुजन समाज का मसीहा बतलाते है अब उनके पास बस उनकी ही जाति के लोग साथ दिखेंगे।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist