Bharat News Today

सरकारी कर्मचारियों के लिए यूपीएस एक छलावा

सरकार द्वारा कर्मचारियों एवं शिक्षकों के लिए एनपीएस के स्थान पर यूपीएस की व्यवस्था लागू करने से सभी कर्मचारियों और शिक्षकों में भारी रोष व्याप्त है। आज कोषागार कार्यालय में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद /कोषागार कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अरविंद प्रताप सिंह धनगर के नेतृत्व में कार्यालय के समस्त कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया तथा वरिष्ठ कोषाधिकारी से यूपीएस से होने वाले नुकसान के संबंध में वार्ता की। वार्ता मेंकर्मचारियों एवं शिक्षकों को जन प्रतिनिधियों की तरह केवल और केवल ओ पी एस देने की मांग की।

प्रदर्शन करने वालों में कर्मचारी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष श्री राजीव यादव, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद/कोषागार कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष अरविंद प्रताप सिंह धनगर, संरक्षक श्याम प्रकाशयादव, मंत्री राम कुमार शाक्य, श्रीमती अनीता सक्सेना, मनोज कुमार, महेंद्र प्रताप सिंह, अरविंद कुमार शाक्य, निशांत कुमार सिंह, सुदीप त्रिपाठी,प्रदीप चौधरी, श्री प्रदीप शर्मा, अरुण कुमार, अखिलेश कुमार, अमन प्रताप सिंह, अश्विनी कुमार, सौरभ शर्मा, प्रमोद कुमार, सत्येंद्र कुमार, हेमेंद्र कुमार, राजकुमार सिंघानिया, सूर्य सुंदरम, शाकिर अली सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price