Bharat News Today

खोये हुए मोबाइल को इटावा पुलिस द्वारा किया गया सुपुर्द

इटावा पुलिस 21.06.2024 को आवेदिका श्रीमती ममता देवी पत्नी शिवकरण सिंह निवासी गनियावर पोस्ट बछेड़ी थाना चकरनगर जनपद इटावा द्वारा थाना चकरनगर पर अपने मोबाइल के गुम हो जाने की सूचना दी गयी । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना चकरनगर पर नियुक्त कम्प्यूटर ऑपरेटर विमलेश कुमार द्वारा प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुये गुमशुदा मोबाइल को तत्काल CEIR पोर्टल पर रजिस्टर कराया गया एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर द्वारा अथक परिश्रम कर इलैक्ट्रानिक एवं मैनुअल साक्ष्यों की मदद से 08.09.2024 को TRACK कर उक्त गुमशुदा मोबाइल को बरामद कर सम्बन्धित को सुपुर्द किया गया अपना मोबाइल पाकर उनके द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुये इटावा पुलिस एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।
पुलिस टीमः- निरी0 राजेन्द्र विक्रम सिंह प्रभारी थाना चकरनगर , का0 आ0 विमलेश कुमार मय टीम ।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price