Bharat News Today

जुलूस ईद मिलादुन्नबी इटावा अपनी पूरी शानोशौकत से बड़े ही अदबो एहतराम के साथ उर्दू मोहल्ला बड़ी मस्जिद चौक से 16 सितंबर से उठेगा

जश्न_ए_ईद_मिलादुन्नबी_मुबारक#

======================

❤ मिलाद ﷺ मनाना भी इमान है! ❤

*****************************

आप तमामी इस्लामी भाइयों को जश्न-ए-ईदमिलादुन्नबी बहुत बहुत मुबारक़ हो।


इटावा जुलूस ईद मिलादुन्नबी सल मोहल्ला उर्दू की एक एहम मीटिंग हुई जिसमे पूर्व झंडा सरपरस्त मरहूम ज़मीर उल्ला उर्फ़ दुलारे साहब को कमेटी की जानिब याद किया गया एवं जुलूस कमेटी के नए सरपरस्त जनाब सैय्यद नईम उल्ला उर्फ़ बन्ने साहब को सरपरस्त बनाया गया और उसके बाद मीटिंग में जश्न जुलूस ईद मिलादुन्नबी की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई
जुलूस ईद मिलादुन्नबी कमेटी के अध्य्क्ष कुँवर रफत अली खान ने शहर के लोगों से ये गुज़ारिश करी है की जुलूस में ज़्यादा से ज़्यादा शिरकत करके अपनी अपनी मोहब्बत का सबूत पेश करें उन्होने जुलूस की जानकारी देते हुए बताया की जुलूस अपनी पूरी शानोशौकत से
बड़े ही अदबो एहतराम के साथ बड़ी मस्जिद चौक 16 सितंबर दिन सोमवार बाद नमाज़ असर उर्दू मोहल्ला बड़ी मस्जिद चौक से अपनी पूरी शानोशौकत से उठाया जाएगा । आप तमामी हज़रात से गुजारिश है कि वे अपनी अपनी चौकियों, झंडों के साथ सरों पर टोपी लगाकर रास्ते मे दुरूद शरीफ पढ़ते हुए जुलूस में शामिल होकर सबाबे दारैन हासिल करें। और अपनी अक़ीदत और मोहब्बत का सबूत पेश करें मीटिंग में मुख्य रूप से डॉक्टर शमशुद्दीन सईदी ‘ ज़मीर हसन खां उर्फ़ झम्मन ‘ कारी शाहबाज़ अनवर’ मौलाना शाहनूर रज़ा ‘ सगीर उल्ला खां ‘ आतिफ अज़ीम ‘ रहमत अली ज़ुहैब फ़ैयाज़ ‘ फरहान खान ‘ अदनान खान आदि लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price