विकासखंड ताखा में बढ़ती शिक्षक समस्याओं के निस्तारण के लिए अंतर्जनपदीय शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिला महामंत्री विनय कुमार व ब्लॉक अध्यक्ष अतुल यादव के नेतृत्व में मांग पत्र सोंपा गया । मांग पत्र में शासनादेश के अनुक्रम में संकुल शिक्षकों के मध्य कार्य विभाजन किया जाए, आधार कार्ड बनवाने के लिए दोनों मशीनों को क्रियाशील किया जाए, ए आर पी द्वारा शासनादेश के अनुक्रम में शैक्षिक सपोर्टिव सुपरविजन का कार्य कराया जाए, ब्लॉक संसाधन केंद्र पर कार्यरत कार्मिकों का कार्य विभाजन किया जाए, विद्यालय में साफ सफाई के लिए संबंधित अधिकारी को पत्र निर्गत किया जाए, हाई टेंशन लाइन को हटाने हेतु संबंधित अधिकारी को पत्र निर्गत किया जाए, शिक्षकों को अपनी समस्या अवगत कराने व निस्तारण के लिए के लिए खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा मिलने का समय निर्धारित किया जाए। तथा जिला मंत्री विनय कुमार ने विगत वर्ष हुए एफ एल एन प्रशिक्षण के व सेट परीक्षा के पैसे न आने के लिए उच्च अधिकारियों को अवगत कराने की वार्ता की। खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार सिंह द्वारा मांग पत्र के अनुक्रम में सभी जायज मांगों को निस्तारित करने का आश्वासन दिया गया।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist