Bharat News Today

सिविल वार एशोशियेशन में अध्यक्ष एवं‌ महामंत्री पद के लिए हुए मतदान पश्वचात मतगणनाम में अध्यक्ष पद पर अनिल कुमार तिवारी एडवोकेट व-महामंत्री पद पर अरुण कुमार गुप्ता विजयी हुए

इटावा सिविल वार एशोशियेशन इटावा में अध्यक्ष एवं‌ महामंत्री पद के लिए हुए मतदान पश्वचात मतगणनाम में अध्यक्ष पद पर अनिल कुमार तिवारी एडवोकेट व-महामंत्री पद पर अरुण कुमार गुप्ता विजयी हुए -अध्यक्ष पद पर अनिल कुमार तिवारी ने निकटतम प्रतिद्वन्दी संजय कुमार दुबे को 5 वोटों से हराया ।अनिल‌ तिवारी को 67 वोट तथा संजय दुबे को 62 वोट प्राप्त हुए वहीं महामंत्री पद पर अरुण कुमार गुप्ता को 69 वोट मिले तो राम कुमार दुबे को 33 वो प्राप्त हुए अरुण कुमार गुप्ता कुल 36 वोटों से विजयी हुए । एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन जितेन्द्र सिंह चौहान व सदस्यगण ,धर्मेन्द्र कुमार वंशल,गोवर्धन सिंह वर्मा मनोज मिश्रा ,आत्मा राम मिश्रा ने दिनांक 09/09/2024 को मतदान प्रारम्भ कराया शाम 03:00 बजे तक कुल 141 अधिवक्ताओ ने मतदान‌ किया शाम 03:30 से शुरू हुई मतगणना मे अध्यक्ष पद पर अनिल कुमार तिवारी एडवोकेट व महामंत्री पद पर अरुण कुमार गुप्ता एडवोकेट को विजयी घोषित किया गया।‌ कोशाध्यक्ष ,उपाध्यक्ष प्रवक्ता/मीडिया प्रभारी व सदस्य पदों पर निर्विरोध चुनाव पहले ही घोषित हो चुके विजयी होने वाले अध्यक्ष व महामंत्री को वरिष्ठ अधिवक्ता निर्मल पाण्डेय,राजकुमार गुप्ता एडवोकेट,राजीव गुप्ता एडवोकेट, अभय अवस्थी एडवोकेट,देवेन्द्र कुमार गुप्ता एडवोकेट, सतीश चौबे एडवोकेट, गोपाल जी अग्रवाल एडवोकेट, अशोक सक्सेना एडवोकेट ,पूरन सिंह चौहान एड, सुरेश बाबू यादव एडवोकेट ,दयानन्द वाजोई एड आदि सभी सभी अधिवक्ताओं ने वधाईयां दी-वीरू कठेरिया एडवोकेट प्रवक्ता/मीडिया प्रभारी सिविल वार एसोसियेशन ,इटावा।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price