इटावा : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व इटावा अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष व इटावा नौजवानों में अपनी अलग पहचान रखने वाले फरहान शकील जो कि इस यात्रा के संयोजक है परंपरागत तरीके से यह यात्रा सालों से चली आ रही है और इस बार 14 वी साल यह यात्रा निकाली जा रही है इसी को देखते हुए यात्रा के संयोजक फरहान शकील यात्रा को लेकर एक्टिव मूड में आ गए हैं और कल इन्होंने यात्रा को लेकर अपनी टीम के लोगों को लेकर एक आवश्यक बैठक का भी आयोजन किया जिसमें उन्होंने अपने सभी पदाधिकारी को आदेश दिया कि आप सभी लोग अब गांधी जयंती यात्रा में अभी से ही लग जाएं इस मौके पर संयोजक फरहान शकील ने कहा कि यह 2 अक्टूबर गांधी जयंती की यात्रा देश की यात्रा है और उन्होंने जनपद वासियो को संदेश दिया है कि यात्रा में शामिल होकर यात्रा की शोभा बढ़ाएं
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist