Bharat News Today

लूट की घटना करने वाले 03 अभियुक्तों को इटावा पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

इटावा पुलिस 11.09.2024 लूट की घटना कारित करने वाले 03 अभियुक्तों को इटावा पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार,
कब्जे से 01 अपाचे मोटरसाइकिल (घटना में प्रयुक्त), 01 विक्की (लूटी हुयी), 02 अवैध तमन्चा, 11 जिंदा कारतूस, 03 खोखा कारतूस 315 बोर एवं 01 अवैध चाकू व 04 मोबाइल फोन किये गये बरामद ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन में एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण में एसओजी/सर्विलान्स टीम एवं थाना चौबिया व थाना बसरेहर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गयी कार्यवाही ।
घटना/गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण
जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं लूट/चोरी व छिनैती की घटना के शीघ्र अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 10/11.09.2024 की रात्रि को एसओजी/सर्विलान्स टीम एवं थाना चौबिया पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत रैपुरा भट्टा पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी । इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि 03 व्यक्ति अवैध असलाह के साथ मुहासी गाँव की मोड़ पर खड़े हैं । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये पुलिस टीमों द्वारा मुहासी गाँव की मोड़ पर पहुँचे तो उक्त व्यक्तियों द्वारा ग्राम भदियापुर की ओर भागने का प्रयास किया गया जिस पर जरिये दूरभाष थानाध्यक्ष बसरेहर को ग्राम भदियापुर की ओर से घेरने को कहा गया । इसी पर भदियापुर चौराहे पर स्वयं को पुलिस टीमों से घिरता देख उनके द्वारा पुलिस टीम पर 03 फायर किये गये जिसमें 01 गोली थानाध्यक्ष चौबिया के बायें हाथ में गोली लगी । जिस पर पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी तो 01 गोली अभियुक्त इरफान पुत्र जैनुद्दीन के दाहिने पैर में लगी जिसे घायल अवस्था में 01 तमन्चा व 02 खोखा व 06 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित अपने 02 अन्य साथियों के साथ को भदियापुर चौराहे के पास से समय 05.45 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त इरफान पुत्र जैनुद्दीन को उपचार हेतु सीएचसी बसरेहर भर्ती कराया गया ।

पुलिस पूछताछ
गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिस टीम द्वारा नाम पता पूछते हुये उनकी तलाशी ली गयी तो अभय पुत्र उमेश बाबू के कब्जे से 01 तमन्चा 315 बोर एवं 05 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस तथा समशाद पुत्र सुलेमान के कब्जे से 01 चाकू तथा उनके पास से 01 विक्की एवं 01 सफेद अपाचे मोटर साइकिल फर्जी नम्बर प्लेट लगी बरामद की गयी । बरामद विक्की के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि दिनांक 24.08.2024 को हम लोगों ने एक दूध वाले से यह विक्की, 01 मोबाइल व 4000/- रूपये लूट लिये गये थे । उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चौबिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0 101/2024 धारा 309(4)/351(3) बीएनएस में धारा 317(1) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी । तथा अपाचे मोटर साइकिल के सम्बन्ध में पूछने पर बताया कि इस मोटर साइकिल पर हम लोग फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर लूट की घटनाओं में प्रयुक्त करते हैं ।
उक्त बरामदगी/गिरफ्तारी एवं पुलिस मुठभेड़ के संबंध मे थाना चौबिया पर मु0अ0सं0 103/2024 धारा 318(4)/109(पुलिस मुठभेड़) बीएनएस व धारा 3/4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
01. इरफान पुत्र जैनुद्दीन ग्राम राजीपुर थाना भरथना जनपद इटावा उम्र 20 वर्ष ।
02. शमशाद पुत्र सुलेमान ग्राम राजीपुर थाना भरथना जनपद इटावा उम्र 24 वर्ष ।
03. अभय पुत्र उमेश बाबू ग्राम अमथरी थाना उसराहर जनपद इटावा उम्र 18 वर्ष ।
पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0सं0 103/2024 धारा 318(4)/109(पुलिस मुठभेड़) बीएनएस व धारा 3/4/25 आर्म्स एक्ट थाना चौबिया जनपद ।
बरामदगी
1. 02 अवैध तमन्चा 315 बोर ।
2. 11 जिंदा कारतूस 315 बोर ।
3. 03 खोखा कारतूस 315 बोर ।
4. 01 अवैध चाकू ।
5. 01 अपाचे मोटर साइकिल सफेद रंग

(घटना में प्रयुक्त)
6. 01 विक्की (लूटी हुयी)
7. 01 फर्जी नम्बर प्लेट अपाचे मोटर साइकिल पर लगी हुयी ।
8. 01 की-पैड मोबाइल सैमसंग (लूटा हुआ)
9. 03 मोबाइल ।
पुलिस टीम- प्रथम निरी0 जितेन्द्र प्रसाद शर्मा प्रभारी एसओजी, उ0नि0 श्री नागेन्द्र चौधरी प्रभारी सर्विलान्स मय टीम ।

द्वितीय टीम उ0नि0 बेचन कुमार सिंह थानाध्यक्ष चौबिया, उ0नि0 श्री समित चौधरी थानाध्यक्ष बसरेहर, उ0नि0 अंकित पटेल, उ0नि0 दर्शन सिंह, उ0नि0 तेज सिंह, का0 दीपेन्द्र सिंह, का0 चालक देवेश कुमार मय टीम ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 15,000/- रूपये से पुरस्कृत किया गया ।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price