इटावा, (सैंफई ) 12 सितंबर 2024।उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैंफई को गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली मानक के लिए आईएसओ (ISO)9001:2015 प्रमाणन मिलने पर माननीय कुलपति प्रोफेसर डॉ प्रभात कुमार सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए डॉ कमल पंत, डॉ रूपक अग्रवाल(डायरेक्टर ऑफ सेंट्रल लैब), डॉ अजय कुमार गुप्ता ,डॉ संजय खनौजिया व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उमाशंकर को बधाई दी।
यूपीयूएमएस नैक क्राइटेरिया-4 हेड व ऑप्टोमेट्री विभाग एसोसिएट प्रोफेसर डॉ कमल पंत ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर संगठित स्वास्थ्य संस्थानों को यह प्रमाणन दिया जाता है। संस्थान में प्रभावी चिकित्सीय देखभाल ,जैव चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान को बढ़ावा मिलेगा जिससे चिकित्सीय क्षेत्र में नवीन नवाचारों पर पर काम होगा और शहरी और ग्रामीण लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) के मापदंड के लिए भी गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली मानक आईएसओ प्रमाणन आवश्यक होता है।जिसके लिए हमारी पूरी टीम पिछले तीन माह से निरंतर प्रयासरत थी जिसके परिणामस्वरूप हमें सफलता मिली।
विश्वविद्यालय को मिली उपलब्धि के लिए नैक कमेटी अध्यक्ष प्रति कुलपति प्रो. डॉ रमाकांत यादव,नैक कमेटी उपाध्यक्ष व फार्मेसी संकायाध्यक्ष डॉ कमला पाठक ने भी पूरी टीम के प्रयासों की सराहना की और उन्हें बधाई दी।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist