इटावा संत विवेकानंद सीनियर सेकेंड्री पब्लिक स्कूल कक्षा 10 की छात्रा आराध्या सिंह ने 68 किलोग्राम भार वर्ग की सी बी एस ई ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतकर स्कूल एवं जनपद को गौरवान्वित किया! सी बी एस ई जोनल प्रतियोगिता का आयोजन 09 से 12 सितंबर तक सनबीम स्कूल वाराणसी में किया गया था, इस उपलब्धि को लेकर संस्था के प्रधानाचार्य/निदेशक डॉ आनंद ने छात्रा आराध्या को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई देते हुए कहां कि जिस तरह निरंतर कड़ी मेहनत के बाद छात्रा ने जोनल प्रतियोगिता में गोल्ड जीता है उसी तरह आगे भी आराध्या बड़े मंच पर सफलता हासिल कर प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करेंगी! वही संस्था के चेयरमैन डॉक्टर विवेक यादव ने भी छात्रा की जीत पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist