Bharat News Today

लूट की योजना बना रहे 03 अभियुक्तों को इटावा पुलिस द्वारा मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

इटावा पुलिस 14.09.2024 लूट की योजना बना रहे 02 हिस्ट्रीशीटर (HS. NO-126A एवं HS. NO-04B) अभियुक्तों सहित कुल 03 अभियुक्तों को इटावा पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार,
कब्जे से 01 स्प्लेण्डर प्लस मोटरसाइकिल , 03 अवैध तमन्चा, 05 जिंदा कारतूस, 01 खोखा कारतूस 315 बोर, 03 मोबाइल फोन किये गये बरामद ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन में एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना वैदपुरा पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।

घटना/गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण
जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं लूट/चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में 13/14.09.2024 की रात्रि को थाना वैदपुरा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत काटीहार पेट्रोल पम्प पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी । इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि 03 व्यक्ति अवैध असलहा के साथ वैदपुरा रेलवे स्टेशन तिराहे पर खड़े होकर लूट की योजना बना रहे हैं । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना वैदपुरा पुलिस टीम द्वारा रेलवे स्टेशन तिराहे के पास पहुँची तो उक्त व्यक्तियों द्वारा मोटर साइकिल से भागने का प्रयास किया गया एवं स्वयं को पुलिस टीम से घिरता देखकर उनके द्वारा पुलिस टीम पर 01 राउण्ड फायर किया गया । जिस पर पुलिस द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुये 03 व्यक्तियों को स्प्लेण्डर मोटर साइकिल सहित वैदपुरा रेलवे स्टेशन के पास से समय 05.55 बजे गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस पूछताछ
गिरफ्तार व्यक्तियों से पुलिस टीम द्वारा नाम पता पूछते हुये उनकी तलाशी ली गयी तो अबरार पुत्र इरफान के कब्जे से 01 अवैध तमन्चा, 01 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस एवं वारिस पचौरी पुत्र दिलशाद के कब्जे से 01 अवैध तमन्चा व 02 जिन्दा कारतूस तथा बबलू प्रजापति पुत्र रामजीलाल के कब्जे से 01 अवैध तमन्चा व 02 जिन्दा कारतूस एवं सभी के कब्जे से कुल 03 मोबाइल फोन बरामद किये गये । कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वह अवैध असलाह के साथ लूट करने की योजना बना रहे थे ।
उक्त बरामदगी/गिरफ्तारी एवं पुलिस मुठभेड़ के संबंध मे थाना वैदपुरा पर मु0अ0सं0 58/2024 धारा 312(लूट की योजना बनाना)/313(लूट/चोरी करने वाला गिरोह)/109(पुलिस मुठभेड़) बीएनएस व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।
बरामद मोटर साइकिल को अन्तर्गत धारा एमवीएक्ट में सीज किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
01. अबरार पुत्र इरफान निवासी लदपुरा थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा हाल निवासी भरथना चौराहा थाना फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा उम्र 21 वर्ष ।
02. वारिस पचौरी पुत्र दिलशाद निवासी ब्लाक नं0 29 आरटीओ आफिस के पास काशीराम कालोनी थाना सिविल लाइन जनपद इटावा उम्र 20 वर्ष ।
03. बबलू प्रजापति पुत्र रामजीलाल निवासी ब्लाक नं0 17 आरटीओ आफिस के पास काशीराम कालोनी थाना सिविल लाइन जनपद इटावा उम्र 27 वर्ष ।

पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0सं0 58/2024 धारा 312/313/109(पुलिस मुठभेड़) बीएनएस व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना वैदपुरा जनपद ।
आपराधिक इतिहास
अभियुक्त वारिस पुत्र दिलशाद (HS NO- 126A)
1. मु0अ0सं0 -510/2018 धारा 379/411 भादवि थाना फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा
2. मु0अ0सं0 92/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा
3. मु0अ0सं0 317/2019 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना बकेवर जनपद इटावा
4. मु0अ0सं0 117/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना चौबिया जनपद इटावा
5. मु0अ0सं0 91/2020 धारा 401 भादवि थाना फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा
6. मु0अ0सं0 315/2019 धारा 411/413 थाना बकेवर जनपद इटावा
7. मु0अ0सं0 48/18 धारा 379/411 भादवि थाना सिविल लाइन जनपद इटावा
8. मु0अ0सं0 50/18 धारा 399/401/411/412 भादवि थाना सिविल लाइन जनपद इटावा ।
9. मु0अ0सं0 286/18 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सिविल लाइन जनपद इटावा
10. मु0अ0सं0 351/18 धारा 21/22 एनडीपीएस थाना सिविल लाइन जनपद इटावा
11. मु0अ0सं0 350/20 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा
12. मु0अ0सं0 72/2024 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सिविल लाइन जनपद इटावा
13. मु0अ0सं0 384/2015 धारा 379/411 भादवि थाना सिविल लाइन जनपद इटावा
14. मु0अ0सं0 58/2024 धारा 109 (पुलिस मुठभेड़)/312/313 बीएनएस व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना वैदपुरा जनपद इटावा ।

बबलू प्रजापति पुत्र रामजीलाल ( HS. NO- 04B )
1. मु0अ0सं0 221/19 धारा 379/411/413 भादवि थाना फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा
2. मु0अ0सं0 222/19 धारा 379/411/413 भादवि थाना फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा
3. मु0अ0सं0 223/19 धारा 379/411/413 भादवि थाना फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा
4. मु0अ0सं0 227/19 धारा 307 भा0द0वि0 व 7 CLA Act थाना फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा
5. मु0अ0सं0 228/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा
6. मु0अ0सं0 96/22 धारा 392/411 भादवि थाना फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा
7. मु0अ0सं0 97/22 धारा 392/411 भादवि थाना फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा
8. मु0अ0सं0 284/17 धारा 13 गैंगस्टर एक्ट थाना सिविल लाइन जनपद इटावा
9. मु0अ0सं0 09/23 धारा 379/411 भादवि थाना चौबिया जनपद इटावा
10. मु0अ0सं0 536/19 धारा 2/3 उ0प्र0 समाज विरोधी थाना फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा
11. मु0अ0सं0 58/2024 धारा 109 (पुलिस मुठभेड़)/312/313 बीएनएस व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना वैदपुरा
जनपद इटावा ।

अभियुक्त अबरार पुत्र इरफान
1. मु0अ0सं0 35/23 धारा 392/411 थाना इकदिल जनपद इटावा
2. मु0अ0सं0 67/23 धारा 3/25 थाना फ्रेन्ड्स कालोनी जनपद इटावा
3. मु0अ0सं0 322/22 धारा 379/411/413/414/427 थाना फ्रेन्डस कालोनी जनपद इटावा
4. मु0अ0सं0 09/23 धारा 379/411 थाना चौबिया जनपद इटावा
5. मु0अ0सं0 38/23 धारा 392/411/413/414 थाना फ्रेन्डस कालोनी जनपद इटावा
6. मु0अ0सं0 111/23 धारा 2/3 उ0प्र0 समाज विरोधी क्रियाकलाप थाना फ्रेन्डस कालोनी जनपद इटावा ।
7. मु0अ0सं0 58/2024 धारा 109 (पुलिस मुठभेड़)/312/313 बीएनएस व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना वैदपुरा जनपद इटावा ।
बरामदगी
1. 03 अवैध तमन्चा 315 बोर ।
2. 05 जिंदा कारतूस 315 बोर ।
3. 01 खोखा कारतूस 315 बोर ।
4. 03 मोबाइल ।
5. 01 मोटर साइकिल स्प्लेण्डर प्लस ( UP 75AP 2448 )
पुलिस टीम- प्रथम उ0नि0 विपिन मलिक थानाध्यक्ष वैदपुरा, उ0नि0 सौरभ राणा, उ0नि0 सुबोध सहाय, हे0का0 आबिद खाँ, का0 जॉनी, का0 उमेश कटारा, का0 रजत, का0 विपिन ।
उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम के उत्साह वर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा 10,000-/रुपये से पुरस्कृत किया गया ।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price