इटावा नित्यानंद विद्या निकेतन विद्यालय लखना में सीबीएसई द्वारा दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन इटावा डीटीसी एवं रिसोर्स पर्सन डॉ कैलाश चंद्र यादव तथा रिसोर्स पर्सन रेखा पचौरी ,प्रधानाचार्य महाराणा प्रताप स्कूल कानपुर द्वारा संयुक्त रूप से नित्यानंद विद्या निकेतन के प्रधानाचार्य ब्रजभूषण शर्मा के सहयोग से दीप प्रज्वलन व सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
इसके उपरांत प्रधानाचार्य ने दोनो अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया।
प्रथम दिवस 4 सेशन लिए गए जिनमें पहले सेशन में सीबीएसई ट्रेनिंग एवं सी ओ ई के रोल पर प्रकाश डाला गया । दूसरे सेशन में सीबीएसई एफिलिएशन से संबंधित जानकारी दी गई। तीसरे सेशन में एकेडमिक्स के बारे में बताया गया। तथा चौथे सेशन में स्किल एजुकेशन की जानकारी दी गई।
प्रथम दिवस के चार सेशन को बड़े ही रोचक तरीके से विस्तृत जानकारी के साथ लिया गया । तथा विभिन्न प्रकार की गतिविधियां कराई गईं ।
डॉ कैलाश चंद्र यादव ने बताया कि सीबीएसई के प्रत्येक शिक्षक को वर्ष भर में 50 घंटे की ट्रेनिंग लेना अनिवार्य है। जिसमे 25 घंटे प्रत्यक्ष रूप से तथा 25 घंटे ऑनलाइन ट्रेनिंग लेनी है।
रेखा पचौरी ने कहा कि शिक्षकों को ट्रेनिंग गंभीरता पूर्वक लेनी चाहिए तथा सीखना चाहिए । केवल सर्टिफिकेट प्राप्त करना ही ट्रेनिंग का उद्देश्य नहीं होना चाहिए।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist