Bharat News Today

सुगंध दशमी पर्व पर धूप की खुशबू से महके जिनालय

इटावा भाद्रपद शुक्ल दशमी पर जैन समुदाय के लोगों ने सुगंध दशमी का पर्व धूमधाम से मनाया श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र नशियां जी जैन मंदिर सहित सभी जैन मंदिरों की वंदना की और श्री जी के समीप धूप चढ़ाई
दशलक्षण पर्युषण महापर्व के छठ वे दिन भाद्रपद शुक्ल दशमी पर आज धूप दशमी पर्व पर जैन धर्मावलंबियों ने शहर के सभी जैन मंदिरों की वंदना की और श्री जी के चरणों में धूप अर्पित की धूप की सुगंध से जिनालय महक उठे

श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र नशियां जी जैन मंदिर के अध्यक्ष संजू जैन पूर्व महामंत्री धर्मेंद्र जैन कोषाध्यक्ष सुभाष चंद्र जैन मेज़र सहकोषाध्यक्ष नवनीत जैन ववुआ ने कहा सुगंध दशमी व्रत का जैन धर्म में काफी महत्व है महिलाएं हर वर्ष इस व्रत को करती हैं धार्मिक व्रत को विधिपूर्वक करने से मनुष्य के सारे अशुभ कर्मों का क्षय होकर पूर्ण की प्राप्ति होती है
तथा मोक्ष की प्राप्ति होती है साथ ही सांसारिक दृष्टि से उत्तम शरीर प्राप्त होना भी इस व्रत का फल है सुगंध दशमी के दिन हिंसा झूठ चोरी कुशील परिग्रह इन पांच पापों का त्याग करके व्रत को धारण करते हुए चारों प्रकार के आहार का त्याग मंदिर में जाकर भगवान की पूजा स्वाध्याय चिंतन सामयिक आदि धार्मिक अनुष्ठान किया
लालपुरा जैन मंदिर करनपुरा पंसारी टोला सराय शेख नया शहर छपैटी एस डी फील्ड सहित सभी जैन मंदिरों की भक्ति भाव से महिलाएं पुरुष बच्चों ने वंदना की!

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price