इटावा भाद्रपद शुक्ल दशमी पर जैन समुदाय के लोगों ने सुगंध दशमी का पर्व धूमधाम से मनाया श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र नशियां जी जैन मंदिर सहित सभी जैन मंदिरों की वंदना की और श्री जी के समीप धूप चढ़ाई
दशलक्षण पर्युषण महापर्व के छठ वे दिन भाद्रपद शुक्ल दशमी पर आज धूप दशमी पर्व पर जैन धर्मावलंबियों ने शहर के सभी जैन मंदिरों की वंदना की और श्री जी के चरणों में धूप अर्पित की धूप की सुगंध से जिनालय महक उठे
श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र नशियां जी जैन मंदिर के अध्यक्ष संजू जैन पूर्व महामंत्री धर्मेंद्र जैन कोषाध्यक्ष सुभाष चंद्र जैन मेज़र सहकोषाध्यक्ष नवनीत जैन ववुआ ने कहा सुगंध दशमी व्रत का जैन धर्म में काफी महत्व है महिलाएं हर वर्ष इस व्रत को करती हैं धार्मिक व्रत को विधिपूर्वक करने से मनुष्य के सारे अशुभ कर्मों का क्षय होकर पूर्ण की प्राप्ति होती है
तथा मोक्ष की प्राप्ति होती है साथ ही सांसारिक दृष्टि से उत्तम शरीर प्राप्त होना भी इस व्रत का फल है सुगंध दशमी के दिन हिंसा झूठ चोरी कुशील परिग्रह इन पांच पापों का त्याग करके व्रत को धारण करते हुए चारों प्रकार के आहार का त्याग मंदिर में जाकर भगवान की पूजा स्वाध्याय चिंतन सामयिक आदि धार्मिक अनुष्ठान किया
लालपुरा जैन मंदिर करनपुरा पंसारी टोला सराय शेख नया शहर छपैटी एस डी फील्ड सहित सभी जैन मंदिरों की भक्ति भाव से महिलाएं पुरुष बच्चों ने वंदना की!
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist