Bharat News Today

आगरा से चलकर बनारस जाने वाली नई ट्रेन का कल शुभारंभ होगा

इटावा प्रधानमंत्री मोदी ने इटावा की जनता को बड़ा तोहफा दिया है। आगरा से चलकर बनारस जाने वाली नई ट्रेन का कल शुभारंभ होगा। इटावा में भी वन्देभारत ट्रेन का स्टॉपेज दिया गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रो रामशंकर कठेरिया ने रेलवे स्टेशन परिसर में प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए कहा की कल प्रधानमंत्री मोदी ट्रेन का वर्चुअल तरीके से शुभारंभ करेंगे। उन्होंने इटावा के सभी दलों के सांसदों और विधायकों को ट्रेन के शुभारंभ के अवसर पर शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। प्रो कठेरिया ने सपा नेताओं को आमंत्रित करते हुए कहा की सपा के नेता और कार्यकर्ता भी आए और प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करें। प्रो कठेरिया ने कहा की सपा के वरिष्ठ नेता आदरणीय प्रो रामगोपाल यादव का कार्यक्रम में स्वागत है वो भी आए और ट्रेन के शुभारंभ समारोह में शामिल होकर प्रधानमंत्री को बधाई दें। प्रो रामशंकर कठेरिया ने कहा की पर्यटन के लिहाज से भी ये इटावा के लिए बड़ा तोहफा है। उन्होंने बताया की इसके साथ ही नई दिल्ली से बनारस के लिए भी एक और वन्देभारत ट्रेन अगले तीन महीने में चलेगी जिसका स्टॉपेज भी इटावा में रहेगा। नई दिल्ली से बनारस जाने वाली ट्रेन का कल ही ट्रायल रन किया जाएगा।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price