Bharat News Today

बरहीपुरा जैन मंदिर मे श्रीजी का किया गया महामस्तकाभिषेक भक्ति के साथ पूजन मे मौजूद पुजारी गण महिलाऐ पूजन करती हुई

इटावा-शहर श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर बरहीपुरा मे दशलक्षण महापर्व पर दस दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया


उत्तम त्याग धर्म के आंठवे दिन प्रातःकाल श्रीजी का केसर के जल से अभिषेक व शांति धारा की गई शांति धारा पं प्रातीश भैयाजी के मुखविंद से बोली गई
मूलनायक भगवान का महामस्तकाभिषेक करने का सौभाग्य बरहीपुरा महिला मंडल अरविंद जैन शुभ जैन को प्राप्त हुआ इसके उपरांत संजू जैन मनोज जैन जितेंद्र जैन अनिल जैन रोविन जैन निखिल जैन रवि जैन रिषभ जैन आदि पुजारियों द्वारा प्रासुक जल अभिषेक किया गया संगीत के धुन के साथ पूजन प्रांरभ की गई
दोपहर मे पं प्रातीश भैय्या पं नमन जैन के द्वारा स्वध्याय (धर्म के बारे जानकारी) किया गया सांयकाल श्रीजी भक्ति के साथ महाआरती व मंगल प्रवचन सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये जिसमें छोटे छोटे बच्चों द्वारा आयोजित किय गये जिसमें मंदिर कमेटी के सभी पदाधिकारी व सदस्य गण मौजूद रहे।
पंसारी टोला लालपुरा बरहीपुरा ,करनपुरा,सरायशेख, नशिया जी आदि मंदिरों दशलक्षण धर्म पूजन व आदि कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price