Bharat News Today

हर वर्ष की भांति नन्हें बच्चों का गणपती उत्सव में रहा दबदबा बहुत तेज वर्षा भी नहीं रोक पाई भक्तों का उत्साह

इटावा विगत कई वर्षों से ॐ उत्सव अयोजन मंडल एवं समस्त एसडी फील्ड वासियों ने नौ दिवसीय कार्यक्रमों का भक्तों ने वर्षा होते हुए भी आनन्द लिया।

श्रद्धालुओं के साथ नन्हें मुन्ने बच्चो ने गणपति बप्पा के जीवन पर आधारित प्रतियोगिताओं पर बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया ,

वहीं ॐ के उत्सव अयोजन मंडल के आयोजक विकास यादव ने कहा की बप्पा का दरबार विगत कई वर्षों से आयोजित किया जा रहा है, संस्था के द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में , शंख बजाओ प्रतियोगिता, गिलास प्रतियोगिता , सुलेख प्रतियोगिता आयोजित की गई, वहीं नन्हें बच्चों द्वारा सनातर्धर्मीय अनुसार विभिन्न भगवान के भजनों पर नृत्य प्रस्तुत किए गए, आयोजक ने बताया, गणपती के दरबार में बच्चों द्वारा फैंसी ड्रेस पहन कर, सब का मन मोह लिया।


चरण सेवक विकास यादव ने बताया की प्रतियोगी नन्हें बच्चों द्वारा किए गय प्रतिभाग में बच्चो, को शील्ड, व प्रमाण पत्र कार्यक्रम के वरिष्ठ जजों द्वारा वितरित किए गए।
आयोजक चरण सेवक विकास यादव ने बताया की कोरोना कॉल के बाद पहली बार इतने उत्साह से बप्पा के आशीर्वाद से बहुत ही मनाया जा रहा है, विगत दिनों से भारी वर्षा भी हो रही है, पर भक्तों के भक्ति के आगे कुछ भी नहीं है।

वहीं विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान दीपक यादव, हविश चन्द्र सक्सेना,, राजेंद्र यादव, शिवम ठाकुर, सुभाष सक्सेना, कुक्की पांडे, पायल,पूनम , स्वालिका,गोरी, शेजल आदि भक्त मौजूद रहे,।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price