इटावा-समाजवादी पार्टी के जिलाउपाध्यक्ष आलोक दीक्षित नें राज्य सरकार का पुतला फूंकने पर कुछ सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर जिलाप्रशासन दारा गंभीर धाराओं में मुकदमा कायम करनें की घोर निंदा की है, जिलाउपाध्यक्ष नें कहा कि कुछ भाजपा नेताओं द्वारा कुछ दिन पूर्व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.अखिलेश यादव का पुतला पक्के बाग चौराहे पर फूंका गया था, उन नामजद लोगों की शिकायत फोटो वीडियो सहित समाजवादी पार्टी के नेताओं नें थाना फ्रैन्डस कालोनी में की थी, इसके बाबजूद जिला प्रशासन द्वारा उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी,जिला प्रशासन का यह भेदभाव पूर्ण रवैया बहुत खेदजनक है, प्रशासन सत्ता के दबाव में उल्टे सपा नेताओं पर मुकदमें लगा रहा है, जिला उपाध्यक्ष नें कहा कि सपा नेताओं पर लगे मुकदमे वापस किये जाएं ,नहीं तो पार्टी सड़कों पर उतरने को मजबूर होगी
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist