Bharat News Today

जलधारा महोत्सव धूमधाम से मनाया भगवान महावीर की प्रतिमा पर इंद्रो ने किया महामस्तकाभिषेक

इटावा पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र नशियां मंदिर पर बुधवार को जलधारा महोत्सव भगवान महावीर की 21 फीट ऊंची प्रतिमा सहित मंदिर की मुख्य प्रतिमा भगवान पार्श्वनाथ पर जलधारा डाली गई ऊपर से गिरती धारा में भीग कर भक्तों ने अपने पापों का क्षय किया
पीतवस्त्र धारी इंदो ने श्रीजी को पालकी में विराजमान करके गाजे बाजे के साथ पालकी यात्रा निकाली
पालकी यात्रा नशियां जी मंदिर से नेपाली आश्रम होते हुए पुनः नशियां जी पहुंची इदो ने श्री जी को पाडुक शिला पर विराजमान किया पंडित महेंद्र कुमार जैन पुजारी नवनीत जैन ने भक्ति भाव से श्री जी का पूजन कराया
प्रथम जलधारा डालने का सौभाग्य श्री डा सी के जैन
द्वितीय जलधारा श्री श्री सुदर्शन जैन नवीन जैन
तृतीय जलधारा श्रीशांत कुमार जैन राम गंज चक्रेश जैन बैंक वाले ने डाली

मुख्य अतिथि गौरव जैन पीडब्ल्यूडी इंजीनियर का स्वागत अध्यक्ष संजू जैन महामंत्री धर्मेंद्र जैन कोषाध्यक्ष सुभाष चंद्र जैन मेजर ने सोल पट्टा एवं शील्ड देकर किया

24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर की 21 फीट ऊंची प्रतिमा पर सुभाष चंद जैन मेजर आनंद जैन विमलेश जैन सुबोध जैन योगेश जैन आशीष कांत जैन राहुल जैन विशाल जैन अप्पू जैन कमल जैन सूरज जैन राकेश जैन सुनील कुमार जैन नवनीत जैन शैलेंद्र जैन वीरेंद्र जैन दिलीप जैन नवीन जैन प्रमोद जैन यश जैन आदित्य जैन ने 24 कलसों से अभिषेक किया

पूजन के बाद पंडित महेंद्र कुमार जैन ने कहा क्षमा करना ही धर्म है जैन धर्म में क्षमा याचना की जाती है जो क्षमा मांगता है उसे क्षमा कर दिया जाता है धर्म में एक इंद्रिय जीव से लेकर पांच इंद्रिय जीव तक से क्षमा मांगना और क्षमा करना बताया गया है मनुष्य तन से नहीं बल्कि मन से बड़ा होना चाहिए जिसका मन बड़ा होता है उसका भाग्य भी बड़ा होता है इस अवसर पर नशियां जी ट्रस्ट के अध्यक्ष संजू जैन महामंत्री धर्मेंद्र जैन
सुदर्शन जैन अजीत जैन महावीर जैन महेश चंद जैन रपरिया दीपे जैन आकाशदीप जैन सुबोध जैन चक्रेश जैन योगेंद्र जैन नवीन जैन सहित कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price