Bharat News Today

भाजपा के पदाधिकारी द्वारा अखिलेश यादव का पुतला जलाए जाने को लेकर सपा जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा को पत्र सौंपा

इटावा 14 सितंबर को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का भाजपा के पदाधिकारी द्वारा पुतला जलाए जाने को लेकर सपा जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट दर्ज करने के संबंध में लिखा पत्र..


सपा जिला अध्यक्ष ने पत्र में लिखा कि जब हमारे नेताओं द्वारा प्रतिशोध में उत्तर प्रदेश सरकार का विरोध किया गया तो हम लोगों पर प्रथम सूचना रिपोर्ट तुरंत दर्ज हो गई।
सपा जिला अध्यक्ष ने पत्र के माध्यम इटावा पुलिस पर एक पक्षीय कार्यवाही एवं सत्ता के दवाब मे काम करने का आरोप लगाया।

पत्र के माध्यम से सपा जिला अध्यक्ष ने मांग की है की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पुतला जलाने वाले नामजदो के विरुद्ध कार्यवाही हो और हमारे कार्यकर्ताओं पर की गई कार्रवाई को रद्द किया जाए।

जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू ने बताया है एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने हमें निष्पक्ष जांच करवाकर कल शाम तक का आश्वासन दिया है, और कल दोपहर बाद हम लोगों को बुलाया भी है।
ज्ञापन में मुख्य रूप से विधायक राघवेंद्र गौतम , जिला महासचिव वीरू भदौरिया , उपाध्यक्ष आशीष राजपूत , अनवार हुसैन, कोषाध्यक्ष ब्रजेन्द्र यादव, पूर्व प्रत्याशी सर्वेश शाक्य, उदयभान सिंह यादव, राजपाल यादव, प्रवक्ता विक्की गुप्ता, जिलाध्यक्ष महिला सभा सीमा यादव, राकेश यादव, राजकुमार यादव, लईक अहमद, देवेंद्र यादव, रामबाबू प्रधान, अभिनय यादव, राजू यादव, पप्पू यादव, कमलेश यादव आदि साथ रहे

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price