इटावा नगर पालिका परिषद इटावा के द्वारा शीतल प्रसाद शोरावाल बालिका इंटर कॉलेज में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को चौथे दिन वर्कशॉप का आयोजन किया जिसमें स्वच्छ भारत मिशन परियोजना विश्लेषक जयबीर सिंह, आईटीसी मिशन सुनहरा कल से सुजीत कुमार, डीपीएम सुनील कुमार, तथा ब्रांड एंबेसडर ( नगरीय ) डा० हरीशंकर पटेल द्वारा बच्चों को कूड़े के प्रकार , एवं उनकी प्रोसेसिंग साइकिल वा प्रोसेसिंग प्लांट्स के बारे में जानकारी प्रदान की इस कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर वा समाजसेवी डॉ हरिशंकर पटेल, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक नत्थीलाल कुशवाहा वार्ड सुपरवाइजर चंद्रशेखर एवम स्कूल स्टाफ में उप प्रधानाचार्य श्रीमती अनामिका वर्मा,अध्यापिका डॉक्टर बिंदु, सुश्री अर्चना गौतम, श्रीमती आसिंधु कुमारी, श्रीमती बीपी लता, श्रीमती बबीता सिंह, श्रीमती रजनी पाल, श्रीमती प्रियंका, श्रीमती रीता कुमारी, सुश्री रिंकी, श्रीमती शिल्पा सिंह सम्मिलित रहे
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist