बकेवर इटावा नगर पंचायत बकेवर के विभिन्न जगहों से गुरूवार की शाम तक नहीं हो पाई मंगलवार को हुई बारिश के पानी की निकासी,VIP कॉलोनी व पोस्ट ऑफिस बकेवर के बाहर व अन्य मुहालों में घुटनों तक पानी भरा। वर्तमान और निवर्तमान जनप्रतिनिधियों ने करोड़ों रुपये खर्च कर नगर में अलग अलग पानी निकासी के पुख्ता प्रबंध करवाने का दम भरा। मंगलवार को हुई बारिश ने इन दावों की पोल खोलकर रख दी। नगर के विभिन्न जगहों से बारिश रुकने के 24 घंटे बाद भी पानी की निकासी नहीं हो पाई। इससे लोगों को आवागमन में दिक्कतें झेलनी पड़ीं। जिसका सीधा असर शिक्षण व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था पर देखने को मिला जहां छात्र-छात्राओं सहित अस्पताल में आने वाले मरीज व उनके तीमारदारों को काफी परेशानियां उठानी पड़ी।बुधवार सुबह तक नगर के आधा दर्जन वार्डों में पानी भरा रहा। हालांकि, हर संभव प्रयास के बाद भी पानी की निकासी नहीं हो पायी। वहीं,नगर के लखना रोड स्थित 50 सैया बकेवर अस्पताल के पूरे प्रांगण में और जनता इंटर कॉलेज के मुख्य मार्ग सहित मैदान, जनता डिग्री कॉलेज, के अलावा औरैया रोड शास्त्री नगर की गलियों में इटावा रोड स्थित VIP कॉलोनी कहीं जाने वाली विद्या विहार कॉलोनी में जाने वाले मार्ग पर घुटनों तक पानी भरा रहा।यह बरसात के मौसम में होने वाली बारिश से जल भराव की समस्या कोई नई बात नहीं बल्कि यह समस्या का दंश बकेवर के आम जनमानस विगत कई वर्षों से झेल रहे हैं।
वही नगर पंचायत प्रशासन स्वच्छता और ग्रीन बकेवर होने का हवाला देते नजर आते हैं। पूर्व के समय से निर्माण हुए नालो का ढलान सही ढंग से किया जाता और नाला का निर्माण होने के दौरान उसकी देखरेख की जाती तो यह जलभराव की समस्या आज नगर पंचायत बकेवर के सामने ना देखने को मिलती।सफेद कॉलर की राजनीति का चेहरा चमकाना अगर बकेवर की मीडिया कर्मी दिखाते है और अतिक्रमण करके नगर पंचायत की भूमि पर ही अपनी चरमपंथी राजनीति मीडिया दर्शा रही है। तो मीडिया सच्चाई को छुपा कर केवल सफाई अभियान मात्र का हवाला देकर उनके कार्यों की खोखली प्रशंसा दिखाकर पत्रकारिता का चरित्र क्यों गिरा रही है। यह बरसात के मौसम में जल भराव का दंश झेल रही जनता को इस गंभीर समस्या से निकालने का उपाय क्यों नहीं ढूंढती— नगर पंचायत बकेवर।जबकि नगर पंचायत क्षेत्र में दर्जनों सोशल मीडिया के अकाउन्टों से जलभराव के वीडियो डालकर गंभीर चिंता जतायी गयी है।।
रिपोर्ट – दीपक शर्मा
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist