Bharat News Today

हैकर्स ने सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल को किया हैक,अपलोड किया क्रिप्टो का वीडियो

नई दिल्ली।तकनीक के इस दौर में हैकर्स का खतरा हर तरफ मंडरा रहा है।खबर आ रही है कि हैकर्स ने सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल को ही हैक कर लिया है।हैकर्स ने यूट्यूब चैनल को हैक करने के बाद सुप्रीम कोर्ट इंडिया की जगह Ripple लिख दिया है।साथ ही सुप्रीम कोर्ट के वीडियो की जगह क्रिप्टो के वीडियो दिखाए जा रहे हैं।सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब पर हैकर्स का ये हमला इसलिए भी खास है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के पास कई बड़े मामलों की सुनवाई से जुड़े दस्तावेज होते हैं।ऐसे में अगर हैकर्स ने यूट्यूब की तरह ही दूसरी एससी की साइट पर भी अटैक किया तो उन दस्तावेजों के भी लीक होने का खतरा बढ़ सकता है।हालांकि अभी तक ऐसा कुछ हुआ नहीं है और इसकी संभावना भी न के बराबर है,लेकिन हैकर्स के बढ़ते दायरे को देखते हुए समय रहते सतर्कता बरती जा रही है।

कहां से हुआ ये हमला

सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल पर हैकर्स ने कहां से हमला किया है इसकी जांच हो रही है।अभी तक किसी ने भी इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।कई जांच एजेंसियां इस पूरे मामले की जांच में जुटी हैं।जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर ये हैकर्स ने ये हमला कहां से बैठकर किया है।

2018 में भी हैक हुई थी सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट

इससे पहले 2018 में भी हैकर्स ने सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट को हैक कर लिया था। उस दौरान भी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई थी कि आखिर हैकर्स ने कहां से बैठकर सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट को हैक किया है।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price