Bharat News Today

महिला का नोटों से भरा खोया हुआ बेग इटावा पुलिस ने महिला को दिलाया

इटावा पुलिस की त्वरित कार्यवाही से 01 महिला को दिलाया गया उसका खोया हुआ बैग ।
बैग में लगभग 4,00,00/- रूपये लौटाये गये वापस ।
एसएसपी इटावा के निर्देशन में प्रभारी यातायात इटावा द्वारा की गयी कार्यवाही ।
21.09.2024 को बह्म नगर थाना फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा क्षेत्रान्तर्गत निवासिनी अनुराधा द्वारा प्रभारी यातायात इटावा को सूचना दी गयी कि वह ऑटो में बैठी और अपने घर पहुँचकर अपना बैग ऑटो से उतारना भूल गयी जिसमें नकदी भी थी । सूचना पर यातायात पुलिस एवं प्रभारी यातायात इटावा द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत जनपद में लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया एवं अन्य जानकारी कर रिक्शा से बैग को प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की गयी । तथा अनुराधा के खोये हुये बैग को उसे वापस लौटाया गया अपने बैग व सम्पूर्ण नकदी कीमत लगभग 4,00,00/- रूपये को वापस पाकर अनुराधा द्वारा इटावा पुलिस एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा एवं प्रभारी यातायात इटावा सुबेदार सिंह की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price