इटावा-पुलिस लाइन सभागार में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक नगर पुलिस अधीक्षक अभयनाथ त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें तिब्बती बाजार को परमीशन न देंने का मुद्दा प्रमुख रूप से उठाया गया
व्यापार मंडल इटावा के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित नें कहा कि तिब्बती बाजार को एक महीने तक चलने वाली नुमाइश मे स्थान दिया जाए,जिलाध्यक्ष नें कहा कि शहर में वाहन बड़ गये हैं,आबादी बड़ गयी है, लोगों नें रिहायशी इलाकों में बाजार बना लिए हैं,परन्तु पार्किंग की कहीं व्यवस्था नहीं है पालीथीन सरकार बनाना बंद नहीं कर रही है, ग्राहक बिना थैली के सामान नहीं लेना चाहता यहां तक दूध दही के लिए बर्तन नहीं लाता ,सब्जी के लिए झोला नहीं लाता व्यापारी क्या करे,और पोलीथीन पर व्यापारीयों के चालान किया जाना कतई उचित नहीं है ,उघोग मंच अध्यक्ष भारतेंदु भारद्वाज नें कहा कि व्यापारीयों को अतिक्रमण करनें का कतई शौक नहीं है, परन्तु कुछ लोग जो अपनी दुकानें नहीं खोलते पैसा लेकर फड़ लगवाते हैं, जिस कारण व्यापारीयों को मजबूरी वस समान आगे बड़ना पड़ता है, ऐसे लोगों पर कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए।
जिला कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी ने कहा कि आटो ई रिक्शा के नये रूट चार्ट का सख्ती से पालन किया जाये तो जाम की समस्या का समाधान हो जायेगा, इस अवसर पर संरक्षक हाजी शंहशाह वारसी नें नवीन मंडी में जलभराव की समस्या को उठाया, मीटिंग में उपाध्यक्ष , युवा महासचिव अजीत कुमार, धर्मेंद्र यादव, आलोक यादव,शमशुद्दीन अंसारी महिला जिलाध्यक्ष अर्चंना कुशवाहा, शहर कोषाध्यक्ष गौश मुहम्मद, महिला शहर कोषाध्यक्ष रेनू शुक्ला सहित विभिन्न व्यापारीयों नें अपनी समस्यायें रक्खी, कार्यक्रम में सिटी मजिस्ट्रेट दिग्विजय सिंह,एसपी क्राइम सहीत विभिन्न थानों के प्रभारी एंव अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist