Bharat News Today

पानकुंवर इंटर नेशनल स्कूल में स्किल एजुकेशन के तहत कॉमर्स सेक्शन के बच्चों का सेमिनार आयोजित किया गया।

इटावा:- पानकुंवर इंटर नेशनल स्कूल में स्किल एजुकेशन के तहत कॉमर्स सेक्शन के बच्चों को अकाउंटिंग, टेली, जीएसटी और इनकम टैक्स से संबंधित जानकारी देने के लिए एक सेमिनार आयोजित किया गया।

इस सेमिनार को आगरा से आए सी ए नितेश गुप्ता ने लिया। नितेश की ने अभिभावकों से भी बात की और सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा की तथा प्रकाश डाला।

तदुपरान्त छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों के प्रश्नों को सुना और उन्हें संतुष्ट किया।

संस्था के प्रधानाचार्य डॉ कैलाश चंद्र यादव ने बताया कि स्किल सब्जेक्ट पर सीबीएसई काफी ध्यान देते हुए बच्चों को पढ़ाई के साथ निपुण बनाने का पूर्ण प्रयास कर रही है। ऐसे सेमिनार छात्र छात्राओं को पारंगत तो बनाते ही है साथ में शिक्षा को भी रोजगारपरक बनाते है।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price