इटावा: महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा के अधिकृत विक्रेता राजेंद्र ऑटो व्हील्स प्राइवेट लिमिटेड में सोमवार को महिन्द्रा थार रॉक्स की लांचिंग इटावा की जिलाधिकारी अवनीश राय द्वारा की गयी।
इस अवसर पर प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता नीरज तिवारी , पंकज तिवारी दीपक तिवारी , धीरज तिवारी की उपस्थिति में बताया गया कि महिन्द्रा थार रॉक्स पेट्रोल में 2.0 लीटर और डीजल में 2.2 लीटर इंजिन के साथ 130 किलोवाट तक का पावर जनरेट करता है, साथ ही 3000 rpm के साथ 370NM तक का टार्क प्रदान करती है। थार रॉक्स डीजल और पेट्रोल दोनों वर्जन में आती है। इसकी शुरूआत एक्स शो रूम प्राइस 12.99 लाख से शुरू होकर टाप माडल 20.49 लाख की है।
इस अवसर पर कंपनी के एरिया मैनेजर श्री शोभित जैन एवं राजेंद्र ऑटो व्हील्स के सीईओ मुनींद्र पुरवार एवं जनरल मैनेजर सौरभ तिवारी एवं विवेक यादव ने बताया कि महिन्द्रा थार रॉक्स में एयरबैग और सेफ्टी AIS096 नार्म्स जैसे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स है जो आपको हर सफर में सुरक्षित महसूस कराते साथ ही इसमें 360 डिग्री कैमरा भी है जिससे तंग गलियों में भी आसानी से पार्किंग की जा सकती है। सेगमेंट में पहली बार स्मार्ट केबिन के साथ हाथ में सारा कंट्रोल आपके अनुभव को बेहतर बनाता है। महिन्द्रा थार रॉक्स 19 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ उबड़- खाबड़ रास्तों को आसानी से तय करती है।
इस अवसर पर सेल्स मैनेजर अनिल कुमार, सुयश वर्मा ,आशुतोष मिश्रा व एचआर मैनेजर अंशुल दीक्षित के साथ-साथ महिंद्रा फाइनेंस ,चोला फाइनेंस एचडीएफसी ,एचडीबी फाइनेंस की टीम के अलावा समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist