विकासखंड ताखा के कंपोजिट विद्यालय समथर में उल्लास नव भारत साक्षरता मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रथम मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मक परीक्षा कराई गई। विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक अनिल कुमार द्विवेदी ने बताया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश के अनुक्रम में उल्लास कार्यक्रम के अन्तर्गत यह परीक्षा आयोजित कराई गई है।
नई शिक्षा नीति 2020 में प्रौढ़ शिक्षा और आजीवन सीखने की सिफारिश की गई है इसी के मद्देनजर यह परीक्षा आयोजित हो रही है जिसमें 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वयस्कों द्वारा प्रतिभाग किया जाता है इस परीक्षा में पढ़ना लिखना और संख्यात्मक ज्ञान का मूल्यांकन किया जाता है। ऐसे वयस्क जो इसमें दक्ष हैं परन्तु उन पर किसी भी प्रकार का प्रमाण पत्र नहीं है वो यह परीक्षा देकर प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं।इस दौरान विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist