इटावा( सैफई) 24-सितंबर 2024 उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई ने हेलसिंकी क्लीनिकल सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ के साथ माननीय कुलपति प्रोफेसर डॉ प्रभात कुमार सिंह ने एमओयू साइन किया और कहा कि विश्वविद्यालय में चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे नए-नए अनुसंधान कार्यों को एक बेहतर दिशा मिलेगी और आने वाले समय में स्वास्थ्य सुधारो के लिए क्लीनिकल परीक्षण शोध अध्ययन का विकास होगा।
इंस्टीट्यूशनल रिसर्च कमेटी मेंबर डॉ कैलाश मित्तल ने बताया कि हमारे संकाय सदस्यों व शोधकर्ताओं द्वारा किए जा रहे अध्ययन के विषय के आधार पर विभिन्न प्रकार के क्लीनिकल ट्रायल होते हैं जो आधुनिक साक्ष्य आधारित चिकित्सा में प्रत्येक परीक्षण महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इसमें नए उपचार खोजने में मदद मिलती है जो किसी व्यक्ति के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं।
इंस्टीट्यूशनल एथिकल कमेटी मेंबर सेक्रेटरी डॉ कमल पंत ने बताया कि क्लिनिकल ट्रायल एक प्रकार का शोध अध्ययन है जो व्यक्तियों पर किसी परिक्षण आलेख जैसे कि किसी नए उपचार की सुरक्षा प्रभावशीलता की जांच करता है। उन्होंने कहा कि हेलसिंकी क्लीनिकल सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से फार्मेसी संस्थाओं से क्लिनिकल ट्रायल को प्रमोट करने का काम विश्वविद्यालय कर रहा है। जिससे अनुसंधान कार्य और पब्लिकेशन के लिए वित्तीय अनुदान भी प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा क्लीनिकल ट्रायल्स पर प्रमुखता से काम करने के लिए कहा गया है लेकिन विश्वविद्यालय पिछले वर्ष से इस संदर्भ में माननीय कुलपति के निर्देशन में कार्य कर रहा है और आगे भी इस दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समन्वय स्थापित करते हुए बेहतर कार्य करने के लिए विश्वविद्यालय प्रतिबद्ध रहेगा।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist