इटावा पिछले कुछ समय से जिले के महेवा एंव ताखा क्षेत्र मे हो रही अंधाधुंध बिजली कटौती से ग्रामीण जीवन अस्त व्यस्त है, व्यापारियों के साथ साथ किसान भी परेशान है, छोटे छोटे उघोग बंद हो गये हैं,इन्हीं समस्याओं को लेकर उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित के नेतृत्व में अधीक्षण अभियंता श्री मनोज कुमार गौड़ से मिला,।
प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अखिलेश वर्मा नें कहा कि महेवा, अहेरीपुर,सहित ताखा आदि में मात्र तीन से चार घंटे बिजली मिल रही है, बिजली विभाग के स्थानीय अधिकारी फोन तक नहीं उठा रहे हैं,
व्यापारी नेताओं नें कहा कि जन आक्रोश पनप सकता है इसलिए तुरंत समस्या सुलक्षाई जाये।
अधीक्षण अभियंता नें बताया कि पिछले दिनों हुई बरसात से अभी तक बकेबर सहित बहुत से बिजली घरों मे पानी भरा है,बहुत से कच्चे रास्ते अभी सही नहीं हुये हैं, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रोस्टर के हिसाब से भी ऊपर से कम बिजली मिल रही है,समस्या के समाधान के प्रयास जारी हैं।प्रतिनिधि मंडल मे उघोग मंच के जिलाध्यक्ष भारतेन्द्र नाथ भारद्वाज, अनूप प्रजापति, रोहित यादव आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist