इटावा नगर पालिका परिषद इटावा व आईटीसी मिशन सुनहरा कल के संयुक्त प्रयास से स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत सुमन विद्यापीठ इंटर कॉलेज पक्का बाग इटावा में परियोजना विश्लेषण जयबीर सिंह,स्वच्छ भारत मिशन इटावा ब्रांड एंबेसडर डॉक्टर हरिशंकर पटेल, डीपीएम सुनील कुमार,कलस्टर सुपरविजर सुजीत कुमार द्वारा स्वच्छता वर्कशॉप व स्वच्छता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराई गई
वर्कशॉप में बच्चों को वेस्ट के प्रकार वेस्ट प्रोसेसिंग साइकिल एवं प्रोसेसिंग फैसिलिटी के बारे में जानकारी प्रदान की गई ।
वर्कशॉप के उपरांत बच्चों के मध्य प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराई गई इसमें सही जवाब देने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट देकर विद्यालय के प्रधानाचार्य – एस पी पाल ‘स्वच्छ भारत मिशन के ब्राण्ड एम्बेसडर- डा० हरीशंकर पटेल , परियोजना विश्लेषण जयबीर ने सयुक्त रूप से सम्मानित किया।
प्रश्नोत्तरी में 37 बच्चों ने पुरस्कार जीता जिसमें निधि प्रजापति, मीनाक्षी तिवारी, लक्ष्य, शिल्पी गुप्ता, अनिरुद्ध देव, नव्या दीक्षित, हर्षित पाल, दीक्षित सिंह, तृप्ति सिंह, मनीष राजपूत, वैष्णवी तिवारी, आराध्या चौहान, हर्ष, सृष्टि सिंह, प्रिंसी राठौर, अनुष्का पाल, मुस्कान, सुप्रिया सिंह, अंकुश राजपूत, अनुज राजपूत, सागर तिवारी, दिव्यांशी, कंचन राठौर, आदित्य कुमार, क्षमा राजपूत, काजल कुमारी, देव, अनुष्का पांडे, नंदिता कुशवाहा, शिखा यादव, तान्या यादव, तनिष्का राठौर, रोली यादव, प्रशांत पाल, सिमरन, श्रुति तिवारी, दिव्या चतुर्वेदी कार्यक्रम में विद्यालय स्टॉफ ने भी अपना योगदान दिया जिसमे प्रधानाचार्य श्री शशि पाल सिंह वा सर्वेश चतुर्वेदी,सौरभ तिवारी, ब्रजराज राजपूत, अनुज पोरवाल, राज बघेल वा नगर पालिका स्टाफ सफाई नायक -अंशुल एवं अशिफ का सराहनीय योगदान रहा।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist