इटावा (सैफई), 2024 उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस) सैफई के चिकित्सा भौतिकी के सहायक प्रोफेसर, डॉ. अतुल मिश्रा, 7 से 11 अक्टूबर, 2024 तक इटली में आयोजित होने वाली यूनेस्को द्वारा प्रायोजित अब्दुस सलाम इंटरनेशनल सेंटर फॉर थियोरेटिकल फिजिक्स (आईसीटीपी)और इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसीआईसीटीपी-(आईएईए) की संयुक्त वर्कशॉप में भाग लेंगे।
डॉ. अतुल मिश्रा को इस वर्कशॉप में भाग लेने के साथ-साथ अपने शोध कार्य, डोसिमेट्रिक इवैल्यूएशन के नवीनतम रेडियोथेरेपी तकनीकों के साथ मूल्यांकन पर प्रस्तुति देने के लिए भी आमंत्रित किया गया है।
माननीय कुलपति, डॉ. प्रभात कुमार सिंह ने डॉ. अतुल मिश्रा को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस वर्कशॉप में चयन के लिए वैश्विक स्तर पर वैज्ञानिकों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा होती है, और यह सम्मान उन्हीं को मिलता है जिनका अकादमिक स्तर उत्कृष्ट होता है। हमारे विश्वविद्यालय के युवा संकाय सदस्य का राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाना हम सभी के लिए गर्व की बात है।
चिकित्सा संकायाध्यक्ष, प्रोफेसर डॉ. आदेश कुमार ने बताया कि अब्दुस सलाम इंटरनेशनल सेंटर फॉर थियोरेटिकल फिजिक्स एक प्रतिष्ठित संस्था है, जो वैज्ञानिक अनुसंधान और विकासशील देशों के वैज्ञानिकों के साथ सहयोग के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय विज्ञान संबंधों को बढ़ावा देती है। डॉ. अतुल मिश्रा को इस वर्कशॉप में भाग लेने के लिए आईसीटीपी से पूर्ण वित्तीय सहायता प्राप्त हुई है।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए प्रतिकुलपति, डॉ. रमाकांत, रजिस्ट्रार, डॉ. सी.वी. सिंह, मेडिकल सुपरिटेंडेंट, डॉ. एस.पी. सिंह, और रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग के प्रमुख, डॉ. के.के. मित्तल ने भी डॉ. अतुल मिश्रा को बधाई दी।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist