Bharat News Today

संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार हेतु बुनकर चयनित

इटावा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार हेतु विकास भवन इटावा में परियोजना निदेशक महोदय इटावा श्री शरद कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुनकरों के सैंपल का परिक्षेत्र स्तर पर प्रथम ,द्वितीय एवम तृतीय पुरस्कार के लिए चयन किया गया
इनमे असलम को प्रथम, सचिन को द्वितीय तथा मुन्नालाल को तृतीय चुना गया। इन चयनित बुनकरों को प्रदेश स्तर पर पुरुषकृत एवम सम्मानित किया जाएगा।
उक्त चयन समिति के सामानित सदस्य उप आयुक्त उद्योग सुधीर कुमार, उप निदेशक बुनकर सेवा केंद्र मेरठ के प्रतिनिधि राज सिंह ,मान सिंह, यू पी हैंडलूम प्रतिनिधि श्री मुन्नूराम, बुनकर प्रतिनिधि श्री प्रमोद शंखवार एवम मो इलियास आदि लोग उपस्थित थे।
सहायक आयुक्त हथकरघा एवम वस्त्रोद्योग श्री सुनील कुमार यादव ने बताया कि चयनित बुनकरों को प्रदेश स्तर पर प्रथम को 25000 रु ,द्वितीय को 15000 रु ,तथा तृतीय को 10000 रु की पुरुष्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price