जम्मू।जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों ने प्रचार अभियान और रैलियों को तेज कर दिया है।जम्मू-कश्मीर में तीसरे चरण चुनाव प्रचार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार जम्मू पहुंचे।एमएएम स्टेडियम में पीएम ने विशाल जनसभा को संबोधित किया।पीएम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।पीएम ने कहा कि इस धरती ने देश की रक्षा के लिए खुद को न्योछावर करने वाली अनेक संतान दी हैं,मैं इस धरती को नमन करता हूं। आज शहीद वीर सरदार भगत सिंह की जन्म जयंती भी है, मैं उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं।
पीएम मोदी ने कहा कि ये चुनाव जम्मू-कश्मीर का भविष्य चुनने के लिए है,जम्मू की ये सभा इस विधानसभा चुनाव की मेरी आखिरी सभा है।मुझे बीते हफ्तों में जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में जाने का अवसर मिला है।मैं जहां भी गया, वहां भाजपा को लेकर अभूतपूर्व उत्साह दिख रहा है। पीएम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग पीडीपी,एनसी और कांग्रेस इन तीन परिवार से त्रस्त हैं।लोग फिर वही निजाम नहीं चाहते जिसमें भ्रष्टाचार हो,यहां की जनता आतंकवाद, अलगाववाद,खून-खराबा नहीं चाहती,यहां के लोग अमन, शांति चाहते हैं,यहां के लोग अपने बच्चों का बेहतर भविष्य चाहते हैं और इसलिए जम्मू-कश्मीर के लोग भाजपा सरकार चाहते हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दो चरणों में हुए भारी मतदान ने जम्मू-कश्मीर की जनता का मूड बता दिया है। दोनों चरणों में भाजपा के पक्ष में जबरदस्त वोटिंग हुई है। अब यहां भाजपा की पूर्ण बहुमत की पहली सरकार बनना तय है। जम्मू क्षेत्र के लोगों के लिए इतिहास में पहले कभी ऐसा मौका नहीं आया है, जो इस चुनाव में आया है। अब पहली बार जम्मू क्षेत्र के लोगों की इच्छा वाली सरकार बनने जा रही है। आपको इस मौके को छोड़ना नहीं है। क्योंकि भाजपा की जो सरकार यहां बनेगी, वो आपकी पीड़ा को दूर करेगी।
पीएम मोदी ने कहा कि 8 अक्टूबर को मां के नवरात्रि के दिन नतीजे आएंगे और हम सब तो माता वैष्णों देवी के साये में पले बड़े हैं और 12 अक्टूबर को विजयादशमी है।इस बार की विजयादशमी हम सभी के लिए शुभ शुरूआत वाली होगी। पीएम ने कहा कि जम्मू हो,सांबा हो,कठुआ हो,चारो तरफ एक ही नारा गूंज रहा है,जम्मू की यही पुकार, आ रही है भाजपा सरकार।
पीएम मोदी ने कहा कि आज 28 सितंबर है। साल 2016 में आज की रात सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी।भारत ने दुनिया को बता दिया था कि ये नया भारत है, ये घर में घुस कर मारता है। पीएम ने कहा कि आतंक के आकाओं को पता है कि अगर कुछ भी हिमाकत की तो मोदी पाताल में भी उन्हें खोज निकालेगा।कांग्रेस वो पार्टी है,जिसने हमारी फौज से सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे थे।पीएम ने कहा कि कांग्रेस वो पार्टी है, जो आज भी सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर पाकिस्तान की भाषा बोलती है। क्या आप ऐसी कांग्रेस को माफ़ कर सकते हैं।देश के लिए मर-मिटने वालों का कांग्रेस कभी सम्मान नहीं कर सकती।
पीएम मोदी ने कहा कि बीते दशकों में यहां सिर्फ कांग्रेस,एनसी और पीडीपी के नेता और उनके परिवार ही फले-फुले,आपके हिस्से तो सिर्फ और सिर्फ तबाही आई। ये जो हमारी पीढियां बर्बाद हुई हैं, इसकी सबसे बड़ी जिम्मेदार कांग्रेस पार्टी है।आजादी के बाद से ही कांग्रेस की गलत नीतियों ने आपको सिर्फ और सिर्फ तबाही दी। पीएम ने कहा कि जम्मू का बहुत बड़ा हिस्सा बॉर्डर से सटा है।आप वो दौर याद कीजिये जब सीमापार से आए दिन गोले बरसते थे,आए दिन मीडिया में ब्रेकिंग न्यूज चलती थी कि एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन। उधर से गोलियां चलती थी और कांग्रेस वाले सफेद झंडा दिखाते थे,लेकिन जब भाजपा की सरकार ने गोली का जवाब गोले से दिया तो उधर वालों के होश ठिकाने आ गए।
पीएम मोदी ने कहा कि दशकों से कांग्रेस,एनसी और पीडीपी पार्टियों ने अपने नेताओं और परिवारों के हितों को प्राथमिकता दी है, जबकि जम्मू-कश्मीर के लोगों को बहुत कष्ट सहना पड़ा है।कांग्रेस पार्टी अपनी दोषपूर्ण नीतियों,उदासीनता और उपेक्षा के माध्यम से हमारी पीढ़ियों के पतन और शोषण के लिए महत्वपूर्ण रूप से जिम्मेदार है,लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए भाजपा की दृढ़ प्रतिबद्धता के साथ हम अपने लोगों के साथ हुए अन्याय को दूर करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि आज की जो कांग्रेस है वो पूरी तरह से शहरी नक्सलियों के कब्जे में है।जब विदेशों से घुसपैठिए यहां आते हैं तो न जाने क्या कारण है कि कांग्रेस को अच्छा लगता है। उनमें इनको अपना वोट बैंक दिखता है,लेकिन अपने ही लोगों की पीड़ा पर वे उनका भद्दे तरीके से मजाक उड़ाते हैं।
पीएम ने कहा कि कांग्रेस, एनसी और पीडीपी ने जम्मू के साथ हमेशा अन्याय किया है।ये तुष्टिकरण के लिए कुछ भी कर सकते हैं।आप इनके भाषण सुनिए कि कैसे डोगरा विरासत पर ये हमला करते हैं,महाराज हरी सिंह को बदनाम करने के लिए ये कैसे-कैसे लांछन लगाते हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस,एनसी और पीडीपी ये संविधान के दुश्मन हैं।इन्होंने संविधान की स्पिरिट का गला घोंटा है।यहीं जम्मू में कईं-कईं पीढ़ियों से यहां रह रहे अनेक परिवारों को वोट देने तक का हक नहीं था।उन्हें कांग्रेस,एनसी और पीडीपी ने इस हक से वंचित किया था। पीएम ने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर में आ रहे बदलाव से कांग्रेस,एनसी और पीडीपी वाले भड़के हुए हैं।इन्हें आपका विकास पसंद नहीं है, ये लोग कह रहे हैं कि उनकी सरकार बनी तो फिर वो पुराना सिस्टम लाएंगे,ये फिर वो भेदभाव वाला निजाम लाएंगे,जिसका सबसे बड़ा शिकार हमारा जम्मू रहा है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जम्मू-कश्मीर का यह तीसरा दौरा और एक पखवाड़े में चौथी चुनावी रैली है।इससे पहले पीएम ने पहले चरण के चुनाव से चार दिन पहले 14 सितंबर को डोडा जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित किया, तथा दूसरे चरण के चुनाव से पहले 19 सितंबर को श्रीनगर और कटरा में दो और रैलियां कीं।सात जिलों की अंतिम 40 विधानसभा सीटों (जम्मू क्षेत्र में 24 और कश्मीर में 16) के लिए जोर-शोर से प्रचार रविवार शाम को समाप्त हो जाएगा।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist