Bharat News Today

यूपीयूएमएस में मनाई गई आईएपीएनए चैप्टर इटावा की पहली वर्षगांठ पोषण की प्रासंगिकता के साथ सभी के लिए पौष्टिक आहार पर हुआ मंथन

इटावा (सैंफई) सितंबर2024 उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में आहार विज्ञान विभाग ने राष्ट्रीय पोषण माह के उत्सव के साथ आईएपीएनए चैप्टर इटावा’ की पहली वर्षगांठ को धूमधाम से मनाया गया। उत्तर प्रदेश में लखनऊ,बनारस,’मेरठ, प्रयागराज आईएपीएनए में चैप्टर शुरू हो चुके हैं जो पोषण के प्रति सामुदायिक जागरूकता के लिए काम कर रहे हैं उन्हीं में से इटावा चैप्टर एक है।

कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय कुलपति प्रोफेसर डॉ प्रभात कुमार सिंह ने किया उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पोषण सप्ताह 2024 की थीम ‘सभी के लिए पौष्टिक आहार है’ जो जीवन चरणों में लोगों की पोषण संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने वाले आहार को प्रोत्साहित करने पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि हमें स्वस्थ रहने के लिए अपनी भोज्य आदतों में सुधार करते हुए भारतीय पारंपरिक भोजन जो पूर्णता पोषण आधारित है उसे अपने भोजन में समावेश जरूर करना चाहिए। प्रति कुलपति प्रो.डॉ रमाकांत ने कहा कि आईएपीएनए इटावा चैप्टर के तत्वाधान में हुए वार्षिक पोषण जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से रोगियों और सामुदायिक लोगों को जागरूक किया गया जो सराहनीय पहल है व आईएपीएनए की पूरी टीम को मै बधाई देता हूं।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ़ पीजी मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च पांडिचेरी के विभागाध्यक्ष सर्जिकल गैस्ट्रोलॉजी प्रो. डॉ विजू पोटकत मेडिकल न्यूट्रिशन थेरेपी इन हॉस्पिटल सेटिंग के संदर्भ में अपने व्याख्यान में महत्वपूर्ण बिंदुओं को साझा किया।

आहार विज्ञान विभाग मेरठ विभागाध्यक्ष प्रो. अंशु मेहरा, ने
डाइबेर्सिटी इन इंडिया न्यूट्रीशनल स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट ओबेसिटी डायबिटीज नेक्सस के संदर्भ में व्याख्यान प्रस्तुत कर महत्वपूर्ण जानकारियां दी।

प्रेसिडेंट आईपीए चैप्टर प्रो. डॉ. सोमेंद्र पाल सिंह ने आईएपीइएन की वार्षिक कार्यक्रम की रिपोर्ट साझा की और आहार विशेषज्ञ अलका रानी के प्रयासों की सराहना की व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के लिए आईएपीएनए के सौजन्य से एक सेनेटरी पैड मशीन भी माननीय कुलपति के हाथों से भेंट कराई गई।
कार्यक्रम में चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसपी सिंह संकायाध्यक्ष डॉ आदेश कुमार एवं सभी संकाय सदस्य व आईएपीएनए सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price