इटावा (सैंफई) 28 सितंबर 2024। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना अंतर्गत संचालित डिजिटल इंपावरमेंट योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने यूपीयूएमएस में टेबलेट वितरण समारोह में यूपीयूएमएस के छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित किए टैबलेट पाकर मेडिकल छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले।
टैबलेट पाकर मेडिकल छात्र छात्राओं के चेहरे खिले
समारोह के मुख्य अतिथि जयवीर सिंह ने कहा कि चिकित्सीय पद्धतियों व सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए डिजिटल इंपावरमेंट जरूरी है इसीलिए आज सभी यूपीयूएमएस के छात्र-छात्राओं को टैबलेट मिलने के अवसर पर मैं सभी को बधाई देता हूं। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल इंडिया को सशक्त बनाने में उत्तर प्रदेश सरकार ने अपना एक अलग स्थान व एक नई पहचान बनाई है इसीलिए मैं आप सभी से कहूंगा इस महत्वपूर्ण संस्थान को बेहतर स्वास्थ्य व चिकित्सा सेवाओं के लिए विश्वविद्यालय अपनी अलग पहचान बनाए और सभी मेडिकल छात्र-छात्राओं के लिए राष्ट्रीय हित सर्वोपरि हो व स्वस्थ भारत की परिकल्पना को पूर्ण करने के लिए आप सभी अपना अपना योगदान दें।
माननीय कुलपति प्रोफेसर डॉ प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार का डिजिटलाइजेशन इंपावरमेंट में पूरा जोर है इसीलिए उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी ने युवाओं को टैबलेट और मोबाइल वितरण करके उन्हें सूचनाओं के मजबूत तंत्र से सीधा जोड़ रहे हैं। इसके जरिए युवा देश दुनिया की जरूरी जानकारियां आसानी से हासिल कर सकता है। उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए डिजिटल मोड बेहतर प्लेटफार्म है जो चिकित्सीय ज्ञान को एक नया आयाम देता है।
छात्र कल्याण समिति संकायाध्यक्ष व डिजिटलाइजेशन इंपावरमेंट नोडल के अध्यक्ष प्रो. डॉ आलोक दीक्षित ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरण विश्वविद्यालय में किया जा रहा है उसी क्रम में
आज हमारे विश्वविद्यालय के एमबीबीएस एमसीएच, एमडी,एमएस व अन्य संकाय के 40 छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित किए गए व विश्वविद्यालय के मेडिकल छात्र-छात्राओं को कुल 2076 टैबलेट वितरित किए जाएंगे।
कार्यक्रम के अंत में प्रति कुलपति डॉ रमाकांत ने अतिथियों को आभार व्यक्त किया और सभी मेडिकल छात्र-छात्राओं को टैबलेट मिलने पर बधाई दी।
कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थिति कुलसचिव डॉ चंद्रवीर, चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसपी सिंह, यूपीयूएमएस संकायाध्यक्ष डा आदेश कुमार, डॉ कमला पाठक, डॉ विजू बीजू ,डॉ जितेंद्र प्रसाद मथुरिया ,डॉ अतुल सिंह, डॉ आलोक दीक्षित व अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist