समाजवादी पार्टी कार्यालय पर अध्यक्ष जिला पंचायत इटावा अभिषेक यादव अंशुल का जन्म दिन जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू,माननीय आर्यन यादव, माननीय सांसद जितेंद्र दोहरे,विधायक राघवेंद्र गौतम, जिला महासचिव वीरू भदौरिया, पूर्व मंत्री अशोक यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव यादव, आशीष राजपूत, पूर्व प्रत्याशी सर्वेश शाक्य, प्रवक्ता विक्की गुप्ता, उदयभान सिंह यादव , लाखन सिंह जाटव, की गरिमामई उपस्थिति में केक काटकर मनाया गया l
जन्मदिन के अवसर पर .अभिषेक यादव अंशुल अध्यक्ष जिला पंचायत इटावा ने कार्यक्रम में उपस्थित रहकर रक्तदान शिविर का उद्घाटन कर तथा भंडारा वितरित कर शुभारम्भ किया,
इस अवसर पर नरेंद्र पाल द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर और भंडारे में अनिल प्रताप यादव, चच्चू शुक्ला, अनवार हुसैन, उत्तम सिंह प्रजापति, नरेंद्र कुशवाह,उमेश राजपूत डुल्ले, अब्दुल अंसारी, अविनाश कुशवाह सीमा यादव, अनीता यादव, दीपी सिंह, मालती यादव, रामबेटी गोयल,के पी शाक्य,के के यादव, राजपाल यादव, रवी यादव विधायक, किशन यादव, आदित्य गोविन्द, उपेंद्र यादव, फरियाद भारती, सुनील यादव, कमलेश चंद्र, जयवीर यादव, रविंद्र यादव, पवन यादव, राजकिशोर भोजवाल, आदि जिले के सम्मानित नेतागण, पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता उपस्थिति रहें
विकास गुप्ता विक्की
जिला प्रवक्ता/मीडिया प्रभारी
समाजवादी पार्टी इटावा
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist