Bharat News Today

इटावा पुलिस ने पुलिस मुठभेड़ में ,जनपदीय टॉप-02 अपराधी/ हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार

इटावा पुलिस 29.09.2024 (जनपदीय टॉप-02 अपराधी/ हिस्ट्रीशीटर ( HS NO. 21 ए) अभियुक्त सहित कुल 02 अभियुक्तों को इटावा पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार,

कब्जे से 01 मोटरसाइकिल, 01 तंमचा 315 बोर, 01 तमंचा 12 बोर, 02 खोखा व 05 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 खोखा व 04 जिंदा कारतूस 12 बोर, 01 मोबाइल किये गये बरामद ।

अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन में एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना चौबिया एवं ऊसराहार पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से की गयी कार्यवाही ।

घटना/गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण
जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं लूट/चोरी की घटना के शीघ्र अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 28.09.2024 को थाना चौबिया पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गडिया दीक्षितान पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी । इसी दौरान 02 मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति आते दिखाई दिये जिसे पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो उनके द्वारा मोटरसाइकिल रोककर भागने का प्रयास किया गया जिस पर पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा किया गया एवं थानाध्यक्ष ऊसराहार को जरिये दूरभाष अवगत कराया गया जिस पर मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा *स्वंय को दोनों ओर से घिरता देख पुलिस टीम पर फायर किये गये जिसमें 01 गोली हे0का0 बबलू अली के बायें हाथ में लगी, पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें 01 गोली अभियुक्त डौली यादव उर्फ नारायण हरी के दाहिने पैर में लगी जिसे घायल अवस्था में 01 तमंचा, 02 खोखा व 05 जिंदा कारतूस 315 बोर एवं अभियुक्त सर्वेश कुमार यादव पुत्र शिवराम यादव के कब्जे से, 01 तमंचा, 01 खोखा व 04 जिंदा कारतूस 12 बोर सहित भऊपुरा रोड पर बने स्कूल के पास से 01 मोटरसाइकिल सहित समय करीब 16:25 बजे गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्त डौली यादव द्वारा 21.09.2024 को थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद क्षेत्रान्तर्गत 01 स्विफ्ट कार की लूट की थी जिसके क्रम में थाना जसराना पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ में 27.09.2024 को 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया था एवं अभियुक्त डौली यादव अँधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा था एवं मु0अ0सं0 355/2024 तथा मु0अ0सं0 360/2024 में वाँछित चल रहा था ।

पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0सं0 109/2024 धारा 109 (पुलिस मुठभेड)/ 317(2) बीएऩएस एवं 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चौबिया जनपद इटावा ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. डौली यादव उर्फ नारायण हरी पुत्र अंग्रेज सिंह निवासी ग्राम दौलतपुर थाना ऊसराहार जनपद इटावा उम्र 32 वर्ष
2. सर्वेश कुमार यादव पुत्र शिवराम निवासी ग्राम गिरधरपुर थाना ऊसराहार जनपद इटावा उम्र 34 वर्ष ।

बरामदगी
1. 01 तमंचा 315 बोर
2. 01 तमंचा 12 बोर
3. 05 जिंदा कारतूस 315 बोर
4. 04 जिंदा कारतूस 12 बोर
5. 02 खोखा कारतूस 315 बोर
6. 01 खोखा कारतूस 12 बोर
7. 01 प्लेटिना मोटरसाइकिल (जनपद कन्नौज से चोरी की गयी )
8. 01 मोबाइल

आपराधिक इतिहास
अभियुक्त डौली यादव उर्फ नारायन हरी पुत्र अंग्रेज सिंह एचएस न0 21ए- (कुल अभियोग -29)
1. मु0अ0सं0 63/07 धारा 307/323/504/506 IPC व 3(1) SC/ST Act. थाना ऊसराहार जनपद इटावा ।
2. मु0अ0सं0 51/08 धारा 3 उ0प्र0 गुण्डा अधि0 थाना ऊसराहार जनपद इटावा ।
3. मु0अ0सं0 261/09 धारा 110G CRPC थाना ऊसराहार जनपद इटावा ।
4. मु0अ0सं0 329/09 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम थाना सिविल लाइन इटावा ।
5. मु0अ0सं0 332/09 धारा 307 भादवि थाना इकदिल जनपद इटावा ।
6. मु0अ0सं0 06/10 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना ऊसराहार जनपद इटावा ।
7. मु0अ0सं0 88/11 धारा 395/412 भादवि थाना ऊसराहार जनपद इटावा ।
8. मु0अ0सं0 91/11 धारा 394 IPC थाना पनकी जनपद कानपुर नगर ।
9. मु0अ0सं0 266/11 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना ऊसराहार जनपद इटावा ।
10. मु0अ0सं0 153/12 धारा 110 जी थाना ऊसराहार जनपद इटावा ।
11. मु0अ0सं0 199/12 धारा 323/332/335/504/506 भादवि ऊसराहार जनपद इटावा ।
12. मु0अ0सं0 108/13 धारा 3/5 उ0प्र0 गुण्डा अधि0 थाना ऊसराहार जनपद इटावा ।
13. मु0अ0सं0 110/13 धारा 392/506 भादवि थाना ऊसराहार जनपद इटावा ।
14. मु0अ0सं0 25/14 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना ऊसराहार जनपद इटावा ।
15. मु0अ0सं0 26/14 धारा 21/22 NDPS Act थाना ऊसराहार जनपद इटावा ।
16. मु0अ0सं0 214/15 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना सिविल लाइन जनपद इटावा ।
17. मु0अ0सं0 79/15 धारा 147/332/335/504/506 IPC थाना सिविल लाइन इटावा ।
18. मु0अ0सं0 187/15 धारा 223/224/221 IPC थाना सिविल लाइन इटावा ।
19. मु0अ0सं0 212/15 धारा 307 IPC थाना सिविल लाइन जनपद इटावा ।
20. मु0अ0सं0 212/16 धारा 21/22 NDPS Act. थाना सिविल लाइन जनपद इटावा ।
21. मु0अ0सं0 315/17 धारा 21/22 NDPS Act. थाना सिविल लाइन जनपद इटावा ।
22. मु0अ0सं0 119/18 धारा 379/ 411 IPC थाना सिविल लाइन जनपद इटावा ।
23. मु0अ0सं0 137/18 धारा 3/25 A Act थाना सिविल लाइन जनपद इटावा ।
24. मु0अ0सं0 144/18 धारा 379/ 411/413 IPC थाना चौबिया जनपद इटावा ।
25. मु0अ0स0 179/18 धारा 3(1) गैगस्टर अधि0 थाना चौबिया जनपद इटावा ।
26. मु0अ0स0 171/21 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना ऊसराहार जनपद इटावा ।
27. मु0अ0स0 355/24 धारा 309(4)/317(2) बीएनएस थाना जसराना जनपद फिरोजावाद ।

28. मु0अ0स0 360/24 धारा 109 बीएनएस व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जसराना जनपद फिरोजावाद ।
29. मु0अ0सं0 109/2024 धारा 109 (पुलिस मुठभेड)/ 317(2) बीएऩएस एवं 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चौबिया जनपद इटावा ।
सर्वेश कुमार यादव पुत्र शिवराम
1. मु0अ0सं0 674/2020 धारा 279/338/427 भादवि थाना कोतवाली जनपद इटावा
2. मु0अ0सं0 319/2023 धारा 279/337/338 भादवि थाना कोतवाली जनपद इटावा
3. मु0अ0सं0 धारा 109 (पुलिस मुठभेड एवं 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चौबिया जनपद इटावा ।
पुलिस टीम प्रथम टीम उ0नि0 बेचन कुमार सिंह थानाध्यक्ष चौबिया, उ0नि0 दर्शन सिंह, का0 धर्मेन्द्र, का0 पुष्पेन्द3 चौधरी ।
द्वितीय टीम उ0नि मंसूर अहमद थानाध्यक्ष ऊसराहार, हे0का0 बबलू अली, म0का0 प्रीति ।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price