Bharat News Today

ऑटो की लूट करने वाले 02 अभियुक्तों को इटावा पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार

इटावा पुलिस 29.09.2024 ऑटो चालक की आँखों में मिर्च पाउडर डालकर ऑटो की लूट करने वाले 02 अभियुक्तों को इटावा पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार,

कब्जे से 01 ऑटो (लूटा हुआ), 02 अवैध तमन्चा, 05 जिंदा कारतूस, 04 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 मोबाइल फोन (लूटा हुआ) , 02 मिर्च पाउडर पैकेट, 01 फर्जी नम्बर प्लेट की गयी बरामद ।

अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन में एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना बसरेहर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।


घटना का संक्षिप्त विवरण
19.09.2024 को वादी बाबू कुमार पुत्र महेन्द्र प्रजापति निवासी मोहल्ला मकसूदपुरा थाना कोतवाली जनपद इटावा द्वारा थाना कोतवाली पर लिखित तहरीरी सूचना दी गयी कि सुबह समय करीब 04.00 बजे उसके ऑटो को 02 सवारियों द्वारा बस स्टैण्ड इटावा से भदामई जाने के लिये बुक किया गया था । जब वह उन्हें बैठाकर भदामई जा रहा था इसी दौरान रास्ते में ऑटो खड़ा करके पेशाब करने चला गया और जब वापस आया तो उन दोनों द्वारा आँखों में मिर्च पाउडर डालकर ऑटो और मोबाइल लूट लिया गया । सूचना पर तत्काल थाना बसरेहर पर मु0अ0सं0 83/2024 धारा 309(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण
जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं लूट/चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में 28/29.09.2024 की रात्रि को थाना बसरेहर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत रिटौली पुलिया पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन तथा कच्छा बनियान गैंग ,बावरिया गैंग के विरूद्ध चैकिंग की जा रही थी । इसी दौरान बम्बे की पटरी पर भरथना की ओर से 01 ऑटो आता हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम द्वारा रूकने का इशारा किया गया तो ऑटों रोककर उसमें सवार 02 व्यक्ति भरथना की ओर भागने लगे जिस पर थानाध्यक्ष बसरेहर द्वारा जरिये दूरभाष द्वितीय मोबाइल को ग्राम रसूलाबाद से रिटौली पुलिया की ओर आने को कहा गया _*स्वयं को दोनो ओर से पुलिस टीमों से घिरता देखकर उनके द्वारा जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर किये गये । पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें अभियुक्त अंकित उर्फ सीपू के दाहिने पैर पर 01 गोली लगी_ जिसे पुलिस टीम द्वारा घायल अवस्था में उसके साथी विवेक उर्फ मन्टू के साथ रिटौली पुलिया के पास से समय 05.10 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस पूछताछ
गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिस टीम द्वारा नाम पता पूछते हुये तलाशी ली गयी तो अंकित उर्फ सीपू के कब्जे से 01 तमन्चा 315 बोर, 03 जिन्दा कारतूस, 02 खोखा कारतूस 315 बोर तथा विवेक उर्फ मन्टू के कब्जे से 01 तमन्चा, 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर एवं 01 मोबाइल INFINIX कम्पनी बरामद किये गये । बरामद ऑटो एवं मोबाइल के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि 19/09/2024 को हम दोनों इस ऑटो मे सवारी बनकर इटावा से भदामई गांव जाने की कहकर किराये पर बुक करके लाये थे और भदामई पुल से पहले रिटौली पैट्रोल पम्प के पास ऑटो ड्राइवर रोड के किनारे ऑटो को खडा करके पेशाब करने चला गया था जब ऑटो ड्राइवर वापस आया तब हम दोनों ने ऑटो ड्राइवर की आंखो मे मिर्च पाउडर डालकर उसका मोबाइल व ऑटो लूट लिया था और बताया कि आज भी ऑटो पर फर्जी नम्बर प्लेट लगा कर इटावा आने जाने वाली सवारियों से लूट-पाट करने के लिये जा रहे थे ।
उक्त बरामदगी/गिरफ्तारी एवं पुलिस मुठभेड़ के संबंध मे थाना बसरेहर पर मु0अ0सं0 88/2024 धारा 109(1)(पुलिस मुठभेड़) बीएनएस व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया एवं मु0अ0सं0 83/2024 धारा में 309(4) बीएनएस में धारा 317(2)/318(4)/338/336(3)340(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी ।

गिरफ्तार अभियुक्त
1. अंकित उर्फ सीपू पुत्र किशनचन्द बाथम निवासी ग्राम रमायन थाना भरथना जनपद इटावा उम्र करीब 23 वर्ष ।
2. विवेक उर्फ मन्टू पुत्र अहवरन सिंह निवासी ग्राम तिर्वागंज थाना तिर्वा जनपद कन्नौज उम्र करीब 28 वर्ष

पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0सं0 88/2024 धारा 109(1) बीएनएस व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बसरेहर जनपद इटावा ।

बरामदगी
1. 02 अवैध तमन्चा 315 बोर ।
2. 05 जिंदा कारतूस 315 बोर ।
3. 04 खोखा कारतूस 315 बोर ।
4. 01 मोबाइल INFINIX कम्पनी (लूटा हुआ)
5. 02 मिर्च पाउडर के पैकेट
6. 01 ऑटो (लूटा हुआ)
7. 01 फर्जी नम्बर प्लेट

आपराधिक इतिहास
अभियुक्त अंकित उर्फ सीपू
1. मु0अ0सं0 83/2024 धारा में 309(4)/317(2)/318(4)/338/336(3)340(2) बीएनएस थाना बसरेहर जनपद इटावा ।
2. मु0अ0सं0 88/2024 धारा 109(1) बीएनएस व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बसरेहर जनपद इटावा ।
अभियुक्त विवेक उर्फ मन्टू
1. मु0अ0सं0 83/2024 धारा में 309(4)/317(2)/318(4)/338/336(3)340(2) बीएनएस थाना बसरेहर जनपद इटावा ।
2. मु0अ0सं0 88/2024 धारा 109(1) बीएनएस व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बसरेहर जनपद इटावा ।

पुलिस टीम उ0नि0 समित चौधरी थानाध्यक्ष बसरेहर, उ0नि0 सौरभ राणा, उ0नि0 राजेश कुमार, उ0नि0 मांजीत प्रसाद, का0आ0 अभय यादव, हे0का0 सन्दीप कुमार, का0 मोहित कुमार, का0 नीरज कुमार, का0 विनोद कुमार, का0 चालक सन्तोष कुमार, का0 चालक विनोद कुमार ।

उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा 10,000/- रुपये से पुरुस्कृत किया गया ।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price