Bharat News Today

चोरी की योजना बना रहे 02 अभियुक्तों को इटावा पुलिस ने किया गिरफ्तार

इटावा पुलिस 29.09.2024 चोरी की योजना बना रहे 02 अभियुक्तों को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार,
कब्जे से 01 मोटर साइकिल, 01 मोबाइल फोन (चोरी का) एवं योजना में प्रयुक्त उपकरण किये गये बरामद

अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन में एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना फ्रेंण्डस कालोनी पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।

घटना/गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण
जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं लूट/चोरी की घटना के शीघ्र अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में 28/29.09.2024 की रात्रि को थाना फ्रेण्डस कालोनी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत मंडी पुल पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी । इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि 02 व्यक्ति हाइवे पर अर्जुन नगर की ओर जाने वाले रास्ते के किनारे बैठकर चोरी करने की योजना बना रहे है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुये 02 अभियुक्तो को अर्जुन नगर की ओर जाने वाले रास्ते से समय 03.30 बजे गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस पूछताछ
पकड़े गये व्यक्तियों से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करते हुए उनकी तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण तथा 01 रेडमी 10 मोबाइल बरामद किया गया । बरामद मोबाइल के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि यह मोबाइल हम लोगों ने सरैया चुंगी के पास से चोरी किया था । जिसके संबंध में थाना सिविल लाइन पर मु0अ0सं0 194/24 धारा 305(A) बीएनएस पंजीकृत है ।
उक्त बरामदगी/गिरफ्तारी के संबंध में थाना फ्रेंण्डस कालोनी पर मु0अ0सं0 259/2024 धारा 313/317(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया ।
एवं बरामद मोटर साइकिल को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. निब्बू लाल पुत्र अमर सिंह निवासी कोकपुरा थाना फ्रेंण्डस कालोनी जनपद इटावा उम्र 26 वर्ष ।
2. किट्टू पुत्र प्रेम निवासी कोकपुरा थाना फ्रेंण्डस कालोनी जनपद इटावा उम्र 20 वर्ष

पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0सं0 259/24 धारा 313(गिरोह बनाना)/317(2)(बरामदगी) बीएनएस थाना फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा ।
आपराधिक इतिहास
निब्बू लाल पुत्र अमर सिंह
1. मु0अ0स0 830/2015 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद इटावा
2. मु0अ0स0 32/2023 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना फ्रेण्डस कालोनी इटावा
3. मु0अ0स0 71/2015 धारा 13 जी एक्ट थाना सिविल लाइन जनपद इटावा
4. मु0अ0स0 32/2018 धारा 380/411 भादवि थाना जीआरपी जनपद इटावा
5. मु0अ0स0 25/2014 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना जीआरपी फिरोजाबाद

6. मु0अ0स0 59/2018 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना जीआरपी जनपद इटावा
7. मु0अ0स0 259/2024 धारा 313/317(2) B.N.S थाना फ्रेण्डस कालोनी इटावा
8. मु0अ0सं0 194/24 धारा 305(A) बीएनएस थाना सिविल लाइन जनपद इटावा
अभियुक्त किटटू पुत्र प्रेम
1. मु0अ0स0 225/2023 धारा 380/411 भादवि थाना फ्रेण्डस कालोनी इटावा
2. मु0अ0स0 259/2024 धारा 313/317(2) B.N.S थाना फ्रेण्डस कालोनी इटावा
3. मु0अ0सं0 194/24 धारा 305(A) बीएनएस थाना सिविल लाइन जनपद इटावा

बरामदगी
1. 01 लोहे की राड
2. 01 पेचकस
3. 01 मोबाइल (चोरी का संबंधित मु0अ0सं0 194/24 धारा 305(A) बीएनएस )
4. 01 तार कटर
5. 01 आरी का ब्लेड
6. 01 टार्च
7. 01 मोटर साइकिल (अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज)
पुलिस टीम निरी0 बलराम मिश्रा प्रभारी थाना फ्रेण्डस कालोनी, उ0नि0 नितिन चौधरी, उ0नि0 सौरभ सिंह, का0 महेन्द्र, का0 राहुल ।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price