इटावा। स्थानीय नारायण वैंकट हाल में भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा इटावा ने समूहगान प्रतियोगिता आयोजित की जिसमें नगर के विद्यालयों से पांच टीमों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता इन्द्र नारायण पाण्डेय शाखा अध्यक्ष ने करते हुए मुख्य अतिथि विवेक कुलश्रेष्ठ क्षेत्रीय सचिव सेवा और विशिष्ट अतिथि श्रीमती इन्दु कुलश्रेष्ठ प्रान्तीय संस्कृति प्रभारी ने भारत माता और स्वामी विवेकानन्द जी के चित्रों पर माल्यार्पण करके चन्दन से तिलक लगाया। दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ।
सभी ने समवेत स्वर में वन्दे मातरम् का गान किया। कार्यक्रम के संयोजक विकास नारायण सक्सेना ने अतिथियों और निर्णायकों का स्वागत किया। अध्यक्ष इन्द्र नारायण पाण्डेय ने अतिथियों और निर्णायकों का परिचय प्रस्तुत करते हुए सभी का स्वागत किया तथा आनन्द प्रकाश नारायण दुबे ने परिषद् का परिचय प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका के रूप मे सुश्री नमिता तिवारी, श्रीमती आरती वर्मा और श्रीमती डा0 रागिनी सक्सेना का महान योगदान रहा ।
समूहगान प्रतियोगिता में नगर की पान कुंवर इण्टरनेशनल कालेज, अर्चना मेमोरियल सरस्वती ज्ञान मन्दिर इण्टर कालेज, सनातन धर्म इण्टर कालेज, सरस्वती इण्टर कालेज मोतीझील और स्प्रिंगडल स्कूल के छात्र छात्राओं की पांच टीमों ने हिस्सा लिया। छात्र छात्राओं ने परिषद् की पुस्तक चेतना के स्वर से हिन्दी और संस्कृत गीत समूह में सुनाये और लोकगीत भी गाए। अतिथियों और निर्णायकों ने उपस्थित लोगों और बच्चों को सम्बोधित किया।
परिषद् के सदस्यों ने अतिथियों और निर्णायकों को पट्टिका पहनाकर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर शाखा सचिव राजीव लोचन दीक्षित, आशा राम मिश्रा, बी. के. सिंह , बुद्ध प्रकाश श्रीवास्तव,श्रीमती प्रतिभा सिंह , श्रीमती विमलेश शर्मा, श्रीमती शुभदा शुक्ला, श्रीमती ममता दीक्षित, श्रीमती सन्ध्या यादव,और श्रीमती पवन श्रीवास्तव सहित शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। कार्यक्रम का कुलदीप कुमार कश्यप ने सफल संचालन किया।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist