इटावा उत्तरप्रदेश जमीअत उर राईन की अहम् मीटिंग होटल मेज़वान में आयोजित की गई मीटिंग की शुरुआत कुरआन पाक की आयत की तिलाबत से शुरू हुई l उसके बाद जमीअत का परचम कुशाई हुई l
उत्तरप्रदेश जमीअत उर रईन के प्रदेश उपाध्यक्ष सिराजुद्दीन रईन ने जिला प्रभारी मुहम्मद वसीम राईन को बनाया गया l
अल्ताफ हुसैन रईन ने 3 नवंबर को लखनऊ में होने वाली मीटिंग में पहुंचने की अपील की l
जिला अध्यक्ष मुहम्मद मुस्तक़ीम राईन ने शहर अध्यक्ष मुहम्मद मुबीन रईन को मुन्तखीब किया lजिला सचिव नदीम राईन को बनाया गया l युवा जिला अध्यक्ष इमरान राईन को बनाया गया l कार्यक्रम में राईन समाज के सरपरस्त चौधरी इदरीस राईन, हाजी बाबू भाई, शाकिर मियां, ज़ाकिर हुसैन राईन, नदीम राईन,सभासद अफजाल वारसी राईन का समाज के जिलाध्यक्ष मुस्तक़ीम राईन ने स्वागत किया l संचालन आसिफ जादरान राईन ने किया समाज के सभी लोगों का साफा बांधकर व् पटका डाल कर स्वागत किया l
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist