Bharat News Today

डॉ कैलाश वियतनाम में हुए सम्मानित

इटावा पिछले दिनों वियतनाम देश के सैगोन शहर के पुलमैन होटल में हिंदुस्तान आइकन अवार्ड का आयोजन हुआ ।इस आयोजन में उत्तर प्रदेश से विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण काम करने वाले 41 लोगों को चिन्हित कर सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में इटावा शहर से डॉ कैलाश चंद्र यादव को शिक्षा के क्षेत्र में विगत 25 वर्षों से अतुलनीय योगदान देने के लिए तथा शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए, छात्र-छात्राओं में नई तकनीक के इस्तेमाल के साथ-साथ संस्कार और अनुशासन विकसित करने के लिए, विशेष रूप से सम्मानित किया गया ।

सम्मान के तौर पर प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया। वियतनाम शहर के अधिकारी श्री सेठी जी ने यह सम्मान प्रदान किया । उन्होंने सभी सम्मानित होने वाले हिंदुस्तान के आइकॉन की प्रशंसा की तथा आयोजक मंडल को वियतनाम शहर में इस आयोजन को करने के लिए धन्यवाद दिया। तथा अपने देश भारत वर्ष के विशिष्ट व्यक्तियों को वहां प्रकार उन्होंने अपनी मातृभूमि को स्मरण करते हुए अपने जीवन के कई किस्से साझा किए। इस अवसर पर कैलाश चंद्र यादव ने सम्मान प्राप्त के पश्चात आयोजित मंडल का धन्यवाद दिया और यह कहा कि वह लगातार शिक्षा क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रहे हैं। इस कार्य को अनवरत जारी रखेंगे तथा भविष्य के सर्वोत्तम नागरिकों के निर्माण में जो जिम्मेदारी उन्हें मिली है इसका पूर्ण समर्पण और निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे ।

डॉक्टर कैलाश यादव की उपलब्धि पर शिक्षा जगत से जुड़े विभिन्न प्रधानाचार्य ने, अधिकारियों ने ,शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने शुभकामनाएं एवं मुबारकबाद दी।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price