नगर पालिका परिषद इटावा व आईटीसी मिशन सुनहरा कल के संयुक्त तत्वाधान से स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत वार्ड नं. 4 पुरबिया टोला नाला पार पर स्थित पक्का तालाब के घाट पर में विशेष सफाई अभियान नगर पालिका परिषद इटावा के ब्रांड एंबेसडर डॉ हरिशंकर पटेल के नेतृत्व में, चलाया गया।
समाज सेवी डॉ० हरिशंकर पटेल ने स्थानीय लोगों से अनुरोध करते हुए कहां कि पक्का तालाब रमणीक स्थल है यह पर गंदगी न फैलाये तथा गन्दगी फैलने वालों को समझाये
सफाई अभियान में इन्जी० राजेश वर्मा सेवा निवृत अधिशाषी अभियन्ता ,परियोजना विश्लेषक जयवीर सिंह , क्लस्टर सुपरवाइजर सुजीत कुमार, नवनीत वर्मा- प्लॉट इन्चार्ज , अंशुल , पवन, आसिफ एवं सफाई नायक नरेश, वह सफाई मित्रों एवं वहां के स्थानीय लोगों ने मिलकर सफाई अभियान स्वयं सफाई कर सफल बनाया ।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist