Bharat News Today

पुरानी पेंशन के लिए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का सत्याग्रह 2 अक्टूबर को

इटावा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर पुरानी पेंशन बहाली के लिए,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन के अवसर पर 2 अक्टूबर को एक दिवसीय सत्याग्रह आंदोलन किया जाएगा। यह सत्याग्रह कार्यक्रम नुमाइश परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा की समक्ष दिन में 11:00 बजे से प्रारंभ होगा। तत्पश्चात पुरानी पेंशन बहाली हेतु मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौपा जाएगा।

अतः राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद इटावा के समस्त पदाधिकारियों, समस्त विभागीय संगठनों के पदाधिकारियों एवं समस्त विभागों के कर्मचारियों को इस सत्याग्रह में प्रतिभा करने हेतु सादर आमंत्रित किया जाता है। आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आप लोग अधिक से अधिक संख्या में इस सत्याग्रह कार्यक्रम में सम्मिलित होकर पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई को मजबूत करने का कार्य करेंगे।
आपके अपने सुख दुख के साथी-राजीव यादव,उमाशंकर गुप्ता (संरक्षक गण)अरविंद प्रताप सिंह धनगर -अध्यक्ष प्रीतम भारद्वाज-वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र यादव-मंत्री
एवं समस्त टीम राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद – इटावा

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price